भारत में टीवीएस जल्द लाएगी नया जुपिटर 125 स्कूटर और फिएरो 125 बाइक

TVS Fiero 125

टीवीएस भारत में अगले कुछ सप्ताह में होंडा एक्टिवा के मुकाबले जुपिटर 125 स्कूटर और बजाज पल्सर 125, होंडा एसपी 125/शाइन 125 के मुकाबले फिएरो 125 बाइक को लॉन्च कर सकती है

टीवीएस मोटर कंपनी इस साल भारत में दो नए दोपहिया वाहन पेश करने जा रही है। हालांकि ये उत्पाद कई सालों से विकास के अधीन हैं, लेकिन अब प्रतीत हो रहा है कि इन्हें 2021 में लॉन्च कर दिया जाएगा। खबरों की मानें तो टीवीएस दो नए उत्पादों को पेश करेगी, जिसमें जुपिटर 125 और फिएरो 125 शामिल है।

निश्चित तौर पर ये दोनों दोपहिया वाहन 125 सीसी सेगमेंट में पेश किए जाएंगे, जिसमें जूपिटर 125 मूलतः जूपिटर 110 का ज्यादा शक्तिशाली वर्जन होगा। माना जा रहा है कि इसे एनटॉर्क 125 स्कूटर के नीचे रखा जाएगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि एनटॉर्क को युवा खरीददारों के लिए लक्षित किया गया है, जबकि जुपिटर मुख्य रूप से फेमिली ओरिएंटेड स्कूटर है। हालांकि उम्मीद है कि दोनों स्कूटरों की कीमत समान होगी।

एक मिडिया रिपोर्ट की मानें तो जुपिटर 125 को एक नया डिज़ाइन मिलेगा, लेकिन इसके आकर्षण को बनाए रखने के लिए कुछ स्टालिंग एलिमेंट 110 सीसी वर्जन से लिए जाएंगे। इसके अलावा टीवीएस ने जुपिटर 125 को और भी ज्यादा आकर्षक व व्यावहारिक बनाना सुनिश्चित किया है, जिसके कारण इसका मुकाबला एक्टिवा 125 और एक्सेस 125 जैसे स्कूटरों से होगा।

वास्तव में जूपिटर 1250 की ओवरआल पैकेजिंग काफी स्मार्ट होगी और सबसे पहले फ्यूल टैंक को फर्शबोर्ड के नीचे रखे जाने की संभावना है। स्कूटर के फ्यूल कैप को फ्रंट एप्रन के पीछे से रखा जा सकता है, जबकि इग्निशन स्विच को बाईं ओर रखा जाएगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि कंपनी सीट के नीचे स्टोरेज एरिया को ज्यादा बढ़ाना चाहती है, जो कि लगभग 2 हाफ फेस हेलमेट को कवर करने में मदद करेगा।

आगामी जूपिटर 12 के इंस्ट्रूमेंटेशन की बात करें तो इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर मिलेगा लेकिन इसमें एक छोटी एलसीडी स्क्रीन भी होगी जो फ्यूल लेवल और ट्रिपमीटर जैसी सामान्य सवारी की जानकारी दिखाती है। हालांकि जूपिटर 125 के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें एनटॉर्क के समान यूनिट का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन पावर आउटपुट थोड़ा अलग हो सकता है। इसकी फ्यूल इकोनमी भी एनटॉर्क की तुलना में ज्यादा बेहतर होने की उम्मीद है।नई जुपिटर 125 के लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो इसे अगले कुछ हफ्तों में अपनी नई 125 सीसी मोटरसाइकिल के डेब्यू के बाद लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि टीवीएस अपनी नई 125 सीसी बाइक, जिसे फिएरो 125 का नाम दिया जा सकता है, उसे अगले कुछ दिनों में लॉन्च कर सकती है। फिएरो 125 में स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलेगा और इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट अपाचे आरटीआर 160 4वी प्रेरित हो सकते हैं।

वास्तव में वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में 125 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक नहीं है और अब कंपनी को लग रहा है कि वह बाजार में अपनी हिस्सेदारी खो रही है। इसलिए कंपनी स्टार सिटी और अपाचे आरटीआर 160 के अंतर को भरने के लिए एक नई 125 सीसी मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बनाई है।