भारत में TVS लॉन्च करेगी Cruiser और Adventure सहित 4 नई मोटरसाइकिल

TVS Zepellinjpg

टीवीएस मोटर्स भारत में आने वाले सालों में क्रूजर और एडवेंचर सहित 4 बाइक को लॉन्च कर सकती है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारत में आने वाले सालों में अपने कुछ नए प्रोडक्ट को पेश कर सकती है, जिसमें क्रूजर और एडवेंचर बाइक भी शामिल हो सकती है। दरअसल टीवीएस ने हाल ही में Retron, Raider, Fiero 125 और  Zeppelin R जैसे चार नाम को पेटेंट कराया है, जो कि नई मोटरसाइकिलों की विकास के एक विस्तृत सीरीज का संकेत देती हैं।

बताया जा रहा है कि ज़ेपलिन आर जैसा कि नाम से संकेत मिलता है, यह रॉयल एनफील्ड के प्रभुत्व वाले क्रूजर मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करेगी, जबकि फियरो नेमप्लेट के साथ 125cc सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए भी तैयारी है। Retron एक रेट्रो लुकर वाली मोटरसाइकिल हो सकती है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैः

1.टीवीएस पियरो 125 (TVS Fiero 125)

लोकप्रिय Fiero नेमप्लेट एक नए अवतार में वापसी करने की उम्मीद है, और यह एक 125cc मोटरसाइकिल होगी। बता दें कि TVS मोटर कंपनी लोकप्रिय 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में मोटरसाइकिल की पेशकश नहीं कर रही है।  वर्तमान में इस सेगमेंट में होंडा और हीरो मोटोकॉर्प का वर्चस्व है। इसलिए यह बाइक होंडा एसपी 125, हीरो ग्लैमर और बजाज पल्सर 125 के मुकाबले होगी।

TVS radeon

2.टीवीएस रेट्रॉन (TVS Retron)

Retron ब्रांड के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर या एंट्री-लेवल की मोटरसाइकिल Radeon का रेट्रो-क्लासिक एडिशन हो सकता है। मजे की बात यह है कि ब्रांड कथित तौर पर एक ऑल-न्यू एडवेंचर टूरर पर भी काम कर रहा है, जिसे टीवीएस रेडर कहा जा सकता है।

3.टीवीएस रेडियर (TVS Raider)

टीवीएस रेडियर एंट्री-लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल होने की उम्मीद है, जो कि XPulse 200 की तरह है। मोटरसाइकिल में एडजस्टेबल सस्पेंशन सहित ऑफ-रोड इक्विपमेंट्स आने की संभावना है और इसके साथ स्पोक व्हील, डुअल-उद्देश्य टायर और उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस हो सकते हैं। मोटरसाइकिल को अपाचे RTR 200 4V का 200cc इंजन का ट्वीक एडिशन प्राप्त हो सकता है।

4.टीवीएस जेपलिन आर (TVS Zeppelin R)

TVS-Zepellin-Cruiser-3

टीवीएस जेपलिन आर भारत में जावा क्लासिक 350 (Jawa Classic 350), होंडा हाइनेस सीबी 350 (Honda CB350) और रॉयल एनफील्ड मीटिओर 350 (Royal Enfield Meteor 350) के मुकाबले होगी। यह मोटरसाइकिल 250cc या 310cc के पावरफुल इंजन के साथ होने की उम्मीद है।

इसके पहले कंपनी ने 2020 ऑटो एक्सपो में Zeppelin कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था, जिसमें 220cc इंजन लगा था और यह सिंगल-सिलिंडर इंजन था जिसमें 48 वोल्ट की लीथियम-आयन बैटरी के साथ 1,200 वॉट रिजनरेटिव असिस्ट मोटर के साथ था। जरूरत पड़ने पर 20% ज्यादा टॉर्क दे सकता है।