
TVS Apache RTX 300 कंपनी की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी और इसमें बिल्कुल नया RT-XD4 इंजन लगा होगा
टीवीएस मोटर कंपनी भारतीय बाज़ार में अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अपाचे RTX 300 भारतीय बाजार में संभवतः 15 अक्टूबर को लॉन्च होगी। अपाचे RTX 300 को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में 2025 ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था और इसके टेस्टिंग मॉडल को भी कई मौकों पर देखा गया है।
भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता की पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल होने के अलावा, RTX 300 ब्रांड के लाइन-अप में पहला मॉडल होगा जिसमें नया RT-XD4 इंजन लगा होगा, जिसका खुलासा MotoSoul 2024 में किया गया था। यह इंजन 299 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड यूनिट है, जो 35 पीएस की पावर और 28.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। यह इंजन स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित, RTX 300, Apache RR 310 और RTR 310 के समान ही है। हमने जो जानकारी हासिल की है, उसके अनुसार RTX 300 एक रोड-बायस्ड ADV होगी, जिसमें 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर एलॉय व्हील होगा, जिसमें ब्लॉक-पैटर्न टायर लगे होंगे। हार्डवेयर की बात करें तो, इसे आगे की तरफ लॉन्ग-ट्रैवल USD फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलेगा।

डिज़ाइन की बात करें तो, इस एडवेंचर-केंद्रित बाइक में स्पोर्टी लुक के साथ कुछ एडवेंचर-उन्मुख तत्व जैसे कि एक विशिष्ट ADV बीक, एक लंबी विंडस्क्रीन, मिड-सेट फुट पेग्स, नकल गार्ड, लगेज रैक और एक मज़बूत इंजन गार्ड शामिल हैं। RTX 300 में आगे की तरफ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और एक मोटी फेयरिंग है, जो इसे एक आधुनिक और प्रभावशाली लुक देती है।
फीचर्स की बात करें तो, RTX 300 में 5-इंच का TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/SMS अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, राइडिंग मोड, स्विचेबल रियर ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS भी इस पैकेज का हिस्सा होंगे।

अपाचे RTX 300 के अपने सेगमेंट में कई प्रतिद्वंदी होंगे, जिनमें KTM 390 एडवेंचर X, BMW G 310 GS, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और येज़्दी एडवेंचर शामिल हैं। GST दरों में हालिया कमी के साथ, हमें उम्मीद है कि TVS की पहली एडवेंचर बाइक की शुरुआती कीमत काफी आकर्षक होगी।