टीवीएस भारत में भारी निवेश के साथ अगले दो सालों में तिपहिया वाहनों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को भी पेश करने की योजना बना रही है
टीवीएस मोटर कंपनी ने कथित तौर पर 700 करोड़ रुपए का निवेश करने का फैसला लिया है, जिसका इस्तेमाल नए दोपहिया वाहनों को लाने और इनके उत्पादन को बढ़ाना है। इसके साथ ही कंपनी इसका इस्तेमाल भविष्य में मोबिलिटी समाधान के लिए भी करेगी। टीवीएस भी हर मुख्यधारा के ब्रांड की तरह नए उत्पादों के साथ अपनी इलेक्ट्रिक वाहन सीरीज को मजबूत करना चाहती है।
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल 2022 से जून 2022 की अवधि) के अंत तक निर्माता एक नया मॉडल पेश कर सकती है, जबकि कंपनी की पाइपलाइन में कई नए शून्य-उत्सर्जन वाहन भी शामिल हैं। हालाँकि अभी इन वाहनों के बारे में कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में यह सामने आ सकती है।
हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएन राधाकृष्णन ने कहा कि इस वित्त वर्ष में हम विभिन्न सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए नए उत्पादों की एक नई सीरीज शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी 5 kW से 25 kW की रेंज में दुपहिया और तिपहिया वाहनों का एक नया पोर्टफोलियो तैयार कर रही है और इन्हें अगले दो वर्षों के भीतर लॉन्च कर दिया जाएगा।हाल के दिनों में टीवीएस के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब का विस्तार पूरे देश में किया गया है और इसके परिणामस्वरूप इसकी बिक्री संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में अब तक आईक्यूब की 12,000 से भी अधिक यूनिट की बिक्री हो चुकी है, जबकि कंपनी Q1 FY23 के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण क्षमता को 10,000 यूनिट प्रति माह तक विस्तारित करने की कोशिश करेगा और इसे वर्ष से बढ़ाया जाएगा।
पिछले कुछ हफ्तों में टीवीएस ने अन्य प्रतिष्ठानों और रणनीतिक साझेदारी में कई नए निवेशों की घोषणा की। राधाकृष्णन ने आगे कहा कि पर्यावरण के अनुकूल और प्रीमियम उत्पाद स्थान में उपयोग की जाने वाली अधिकांश प्रौद्योगिकियां आंतरिक रूप से विकसित की जाती हैं। उनके अनुसार इन दिनों 125 सीसी सेगमेंट में रेडर और जुपिटर की मांग मजबूत हुई है।कंपनी ने कुछ ही दिनों पहले ही भारत में एनटॉर्क 125 रेंज के तहत एक्सटी वर्जन को लॉन्च किया है, जो कि इस स्कूटर का एक टॉप वर्जन है और यह कई ट्रेंडी फीचर्स के साथ लैस किया गया है। पिछले वित्त वर्ष में टीवीएस ने 20.5 लाख यूनिट की बिक्री की है और 10.9 लाख यूनिट के अपने अब तक के उच्चतम निर्यात टैली को प्राप्त करने के बीच इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 17 प्रतिशत थी।