टीवीएस अगले साल लॉन्च करेगी 2 मोटरसाइकिलें और 1 स्कूटर, जानें डिटेल्स

tvs ronin custom bikes
Representational

2024 में टीवीएस की आगामी लाइनअप में संभवतः आईक्यूब का नया वेरिएंट, नई क्रूजर और एडवेंचर मोटरसाइकिल शामिल होगी

देश की लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी साल 2024 में विभिन्न सेगमेंट के अंदर कई नए लॉन्च करने के लिए तैयार है। उम्मीद है कि होसूर स्थित निर्माता 2024 में कम से कम तीन नए मॉडल लॉन्च करेगा, इसमें 2 बाइक्स और 1 स्कूटर शामिल है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

1. टीवीएस आईक्यूब एसटी

2022 TVS iQube Electric Scooter

टीवीएस ने अभी तक iQube लाइनअप में टॉप-स्पेक वेरिएंट को पेश नहीं किया है और उम्मीद है कि कंपनी की ओर से अगले साल इसे पेश किया जाएगा। एक मजबूत 4.56 kWh ली-आयन बैटरी के साथ बढ़ी हुई रेंज का वादा करते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया जाएगा। इसे 82 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चला सकेंगे, जो शहरी ट्रैफिक के हिसाब से बेहतर है।

2. नई टीवीएस क्रूजर

tvs ronin custom bikes-3

टीवीएस भारतीय बाजार में एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल पेश करने की तैयारी में है। यह संभवतः रोनिन प्लेटफॉर्म पर आधारित एक क्रूजर बाइक होगी, क्योंकि डिजाइन पेटेंट रोनिन 225 से काफी मिलता-जुलता है। इस प्रत्याशित मॉडल में रोनिन के इंजन की पावर को एक विशिष्ट डिजाइन वाली चेसिस और एस्थेटिक्स के साथ संयोजित करने की उम्मीद है, जो क्रूजर स्टाइल प्रदान करेगा। फॉरवर्ड-सेट फुटपेग्स, अलग एग्ज़ॉस्ट सेटअप और निचली सीट के साथ, आगामी टीवीएस क्रूज़र को ज़ेपेलिन नाम से पेश किया जा सकता है। यह आरामदायक क्रूजर होने के साथ-साथ एक आकर्षक डिजाइन वाली बाइक होगी।

3. टीवीएस एडवेंचर मोटरसाइकिल

TVS-Apache-RR310-Adventure-Rendering-1
Rendering

रोमांच चाहने वाले लोगों और ट्रेल राइडर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार, आगामी टीवीएस एडवेंचर के एक मजबूत एडवेंचर-टूरर के रूप में उभरने की उम्मीद है, जिसे ऑफ-रोड यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। लंबी विंडस्क्रीन, लंबी यात्रा के लिए सस्पेंशन, दोहरे उद्देश्य वाले टायर और डुअल चैनल एबीएस व स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स की एक सीरीज के साथ यह बाइक एक रोमांचक ऑफ-रोड एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए तैयार की जाएगी।