टीवीएस स्टार सिटी प्लस – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

TVS Star City plus_-7

टीवीएस स्टार सिटी प्लस को पावर देने के लिए 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 8.19 पीएस की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

टीवीएस मोटर भारत की एक लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और कंपनी स्पोर्ट सीरीज से लेकर स्टार सिटी, रेडियान और अपाचे सीरीज मोटरसाइकिलों की एक बड़ी सीरीज की बिक्री करती है, जिसमें स्टार सिटी प्लस बेहद ही लोकप्रिय और कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश है। कम्यूटर सेगमेंट के अंतर्गत आने वाली यह बाइक अपने ज्यादा माइलेज और किफायती नेचर के लिए जानी जाती है।

टीवीएस ने 110 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक के हर पहलू पर ध्यान दिया है और इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो कि कम दाम और ज्यादा माइलेज चाहते हैं। यह मोटरसाइकिल शहर और गांव दोनों इलाकों में राइडिंग के लिए आदर्श है और इसकी हैंडलिंग भी काफी अच्छी है। इसे स्टाइल, प्रदर्शन और माइलेज का सही मिश्रण माना जाता है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस का लॉन्च

टीवीएस स्टार सिटी रेंज पिछले 15 सालों से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। हालांकि साल 2014 में इसे नया रूप मिला था। वर्तमान में यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। टीवीएस ने स्टार सिटी प्लस के बीएस6 एडिशन को मार्च 2021 में लॉन्च किया था।

TVS Star City plus_-5

टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कीमत

भारतीय बाजार में टीवीएस स्टार सिटी प्लस को इलेक्ट्रिक स्टार्ट ड्रम और इलेक्ट्रिक स्टार्ट डिस्क के साथ दो वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत क्रमशः 66,895 रूपए और 69,465 रूपए और (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

टीवीएस स्टार सिटी प्लस को पावर देने के लिए 109.7 सीसी, सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि ईटी-एफआई ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। मोटरसाइकिल का यह इंजन 7350 आरपीएम पर 8.19 पीएस की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस यूनिट को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसकी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि स्टार सिटी प्लस 86 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

TVS Star City plus_-4

टीवीएस स्टार सिटी प्लस का आकार

टीवीएस स्टार सिटी प्लस की कुल लंबाई 1984 मिमी और चौड़ाई 750 मिमी है। इसकी ऊंचाई 1080 मिमी और व्हीलबेस 1260 मिमी का है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 172 मिमी है, जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है। इस बाइक का वजन ड्रम वेरिएंट के लिए 115 किलो और डिस्क वेरिएंट के लिए 116 किलो है।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

स्टार सिटी प्लस टीवीएस की सबसे खूबसूरत दिखने वाली मोटरसाइकिल में से एक है और इसके शानदार ग्राफिक्स इसे बेहतर लुक देने का कार्य करते हैं। इसका डिजाइन स्पोर्ट सीरीज से कुछ मिलता जुलता है, जबकि इसे ब्लैक रेड, ब्लैक ब्लू, ग्रे ब्लैक, रेड ब्लैक और व्हाइट ब्लैक कलर विकल्पों में बेचा जाता है।

TVS Star City plus_-8

फीचर के रूप में टीवीएस स्टार सिटी प्लस को एलईडी हेडलैंप, स्पोर्टी ड्यूल टोन मफलर, ड्यूल टोन मिरर, 3डी प्रीमियम लोगो, प्रीमियम ड्यूल टोन सीट, मल्टी फंक्शन कंसोल, यूएसबी मोबाइल चार्जर, एमएफ बैटरी, ड्यूरा ग्रिप टायर्स और एसबीटी आदि मिलते हैं।

टीवीएस स्टार सिटी प्लस के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

स्टार सिटी प्लस को फ्रंट में टेलीस्कोपिक ऑइल डैम्प सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिले हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक और 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है जबकि रियर में 110 मिमी का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 17 इंच का व्हील दिया गया है।

TVS Star City plus_-6

टीवीएस स्टार सिटी प्लस के प्रतिद्वंदी

टीवीएस स्टार सिटी प्लस का मुकाबला बजाज प्लेटिना 110, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110, होंडा लिवो, टीवीएस स्पोर्ट, होंडा सीडी 110 ड्रीम और हीरो पैशन प्रो आदि से है।