भारत में TVS Star City Plus नए कलर के साथ हुई लॉन्च, कीमत 65,865 रूपए

नई टीवीएस स्टार सिटी प्लस मोटरसाइकिल को एक नए पर्ल ब्लू-सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 65,865 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने भारत में अपनी प्रमुख कम्यूटर मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) को एक नए ड्यूल टोन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया है। यह ड्यूल टोन कलर पर्ल ब्लू-सिल्वर है, जो कि मोटरसाइकिल के डिस्क और ड्रम दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

नए कलर ऑप्शन के साथ स्टार सिटी प्लस की कीमतें 65,865 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती हैं। बता दें कि 2021 के टीवीएस स्टार सिटी प्लस को इस महीने की शुरुआत में टीवीएस की ईटी-फाई तकनीक (ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन) के साथ लॉन्च किया गया था, जो कि 15 फीसदी ज्यादा बेहतर फ्यूल इकोनमी देता है।

नई मोटरसाइकिल में LED हेडलाइट और USB मोबाइल चार्जर भी दिया गया है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि स्टार सिटी प्लस को अपने लॉन्च के बाद से अब तक 3 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक प्राप्त हुए है और यह लगातार 15 सालों से कम्यूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली सस्ती मोटरसाइकिल में से एक बनी हुई है।

TVS Star City+

टीवीएस स्टार सिटी प्लस को पावर देने के लिए 110 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 7,350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी की पावर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टार सिटी प्लस में 90 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड का दावा किया गया है, और यह चार-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है।

फ्रंट सस्पेंशन में इसे टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल शॉक द्वारा कंट्रोल किया जाता है। बाइक ट्यूबलेस टायर्स के साथ 17-इंच के व्हील के साथ सवारी करती है, जबकि कलर ऑप्शन की एक विस्तृत सीरीज के साथ-साथ ज्यादा फ्यूल-कुशल इंजन और कम वजन के साथ टीवीएस स्टार सिटी प्लस एक शानदार वैल्यू-फॉर-मनी, एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल है।