माइलेज के मामले में TVS Sport ने बनाया लगातार दूसरी बार रिकॉर्ड

TVS Sport

110.12 किमी प्रति लीटर के ऑन-रोड माइलेज के साथ टीवीएस स्पोर्ट का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपनी सबसे किफायती मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport) के बारे में जानकारी दी है कि यह बाइक 110.12 किमी प्रति लीटर का ऑन-रोड माइलेज देती है, जिसके कारण इस 110 सीसी की बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

टीवीएस स्पोर्ट ने यह उपलब्धि लगातार दूसरी बार हासिल की है। पहली बार टीवीएस स्पोर्ट 100 सीसी बीएस4 ने यह रिकॉर्ड साल 2019 में दर्ज किया था, जहां पिछली बार स्पोर्ट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 76.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज दर्ज हुआ था।

इस बारे में बात करते हुए कंपनी के कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड, उपाध्यक्ष (मार्केटिंग), अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि हमें खुशी है कि टीवीएस स्पोर्ट भारत का माइलेज चैंपियन होने के अपने वादे के साथ फिर से एक रिकॉर्ड तोड़ने वाली उपलब्धि के लिए सही साबित हुआ है।

tvs sport

कंपनी ने नई टीवीएस स्पोर्ट 110 बीएस6 में ईटी-एफआई तकनीक का इस्तेमाल किया है, जबकि हाल ही में इस बाइक की कीमतों में भी 750 रुपये की वृद्धि हुई है, जिसके कारण टीवीएस स्पोर्ट बीएस6 की शुरूआती कीमत 52,500 रुपये हो गयी है, जबकि सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59,675 रुपये हो गई है।

पावर देने के लिए बीएस6 टीवीएस स्पोर्ट में 109.7 सीसी वाले सिगंल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,350 आरपीएम पर 8.29 बीएचपी की पॉवर और 4,500 आरपीएम पर 8.7 एनएम का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

Tvs Sport Mileage Records

कंपनी ने बाइक के माइलेज को बढ़ाने के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसका नाम ईटी-एफआई रखा गया है। यह बाइक अपने बीएस4 मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक माइलेज प्रदान करती है। भारत में इसका मुकाबला हीरो स्पेलेंडर, होंडा सीडी डीलक्स और बजाज प्लेटिना जैसी बाइक से है।