टीवीएस स्पोर्ट 110 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से संचालित है, जो की 9.1 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है

भारत में टीवीएस मोटर कंपनी एक लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है और टीवीएस स्पोर्ट कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश है, जो कि वर्तमान में कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने के लिए जानी जाती है। भारत में 110 सीसी सेगमेंट वाली यह मोटरसाइकिल खरीददारों के लिए किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक होने के बावजूद भी टीवीएस ने इस मोटरसाइकिल के हर पहलू पर ध्यान दिया है। कंपनी अपनी इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ-साथ कई सारे फीचर्स के साथ पेश करती है और इसे स्टाइल, प्रदर्शन और माइलेज का सही मिश्रण माना जाता है। हम यहाँ आपको इस मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं-

टीवीएस स्पोर्ट का लॉन्च

कंपनी ने टीवीएस स्पोर्ट 100 सीसी को भारतीय बाजार में बढ़ते किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की मांग को देखते हुए साल 2007 में लॉन्च किया था और इसे साल 2015 व 2017 में अपडेट मिल चुके हैं। वर्तमान में यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को भी पूरा करती है और इसके साथ ही कंपनी इस मोटरसाइकिल को 100 सीसी की बजाय 110 सीसी सेगमेंट में पेश करती है।

टीवीएस स्पोर्ट की कीमत

भारत में टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल की कीमत किक स्टार्ट के लिए 56,130 रूपए और सेल्फ स्टार्ट के लिए 62,980 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है, जो कि 110 सीसी सेगमेंट की सबसे अच्छी मोटरसाइकिल मे से भी एक है।

टीवीएस स्पोर्ट का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

टीवीएस स्पोर्ट को पावर देने के लिए 109 सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 9.1 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन करता है। यह इंजन चार-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में 73 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया गया है और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है।

टीवीएस स्पोर्ट का आकार

टीवीएस स्पोर्ट की लंबाई 1,950 मिमी, चौड़ाई 705 मिमी और ऊंचाई 1,080 मिमी है। बाइक का व्हीलबेस 1,236 मिमी का है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी है। सीट की ऊंचाई 790 मिमी है और टीवीएस स्पोर्ट का कुल वजन 110 किलो है। इसे 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिला है।

टीवीएस स्पोर्ट के डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

एक कम्यूटर मोटरसाइकिल होने के बाद भी टीवीएस स्पोर्ट को शानदार डिजाइन और प्रीमियम लुक मिलता है। फीचर्स के रूप में इसे दो-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पारंपरिक बल्ब-टाइप हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल मिलती है।

टीवीएस स्पोर्ट के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

टीवीएस स्पोर्ट को फ्रंट और रियर दोनों में 17 इंच के रेडियल टायर मिलते हैं और सिंगल क्रैडल ट्यूबलर फ्रेम के साथ इसे फ्रंट में  टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक ऍब्ज़ॉर्बर् मिलता है। ब्रेकिंग सेट अप में इसे आगे (130 मिमी) और पीछे (110 मिमी) ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जो लिंक-टाइप ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा सहायता प्रदान करते हैं।

टीवीएस स्पोर्ट के प्रतिद्वंदी

भारत में टीवीएस स्पोर्ट का मुकाबला हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो पैसन प्रो, होंडा सीडी 110, बजाज प्लेटिना 110 और बजाज सीटी 110 जैसी मोटरसाइकिलों से है।