दिसंबर 2022 में टीवीएस रेडर के लिए लगी लोगों की भीड़, बिकीं 26,000 से अधिक यूनिट

TVS Raider

भारत में TVS Raider 125 की दिसंबर 2022 में कुल 26,063 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2021 में बेचीं गई 10,843 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की वृद्धि है

टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले साल भारत में अपनी 125 सीसी मोटरसाइकिल रेडर को लॉन्च किया था और यह कंपनी के लिए एक सफल मॉडल बनकर उभरी है। इस TVS Bike का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125, हीरो स्पलेंडर 125, हीरो ग्लैमर, होंडा एसपी 125 और होंडा शाइन मोटरसाइकिलों से हैं और यह लगातार कंपनी के लिए अच्छी बिक्री के आंकड़े दर्ज कर रही हैं।

भारत में TVS Raider 125 की दमदार बिक्री का आंकड़ा दिसंबर 2022 में भी जारी रहा है और कंपनी ने इसकी बिक्री में 140.37 फीसदी की शानदार बिक्री दर्ज की है। दरअसल दिंसबर 2022 में टीवीएस रेडर 125 की कुल मिलाकर 26,063 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 10,843 यूनिट का था।

इतना ही नहीं इसी के साथ रेडर पिछले महीने भारत में बेची गई टॉप मोटरसाइकिलों की लिस्ट में छठवें स्थान पर रही है। यह बिक्री पिछले महीने इसके बड़े भाई टीवीएस अपाचे की बिक्री से लगभग 4,000 यूनिट ज्यादा रही है, क्योंकि अपाचे की पिछले महीने कुल 22,181 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2021 में बेची गई 23,533 यूनिट के मुकाबले 5.75 प्रतिशत की गिरावट है, जो कि Top 10 Motorcycles की सूची में सातवें स्थान पर रही है।

भारत में TVS Raider 125 की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसका आकर्षक पैकेज होना है। इसकी कीमत बहुत ही किफायती है और यह माइलेज भी अच्छा देती है। वर्तमान में रेडर 125 की कीमत 90,524 रूपए से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट में 1,03,815 रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसे भारत में तीन वेरिएंट व 6 कलर विकल्प में बेचा जाता है।

टीवीएस रेडर 125 को पावर देने के लिए 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वाल्व इंजन दिया गया है, जो कि 11.2 बीएचपी की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें 67 किमी/प्रति लीटर के माइलेज का दावा है।

वहीं TVS Raider 125 के फीचर्स की बात करें तो इसे एलईडी हेडलाइट, आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम, इको और पावर के साथ दो राइडिंग मोड और फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर-सीट स्टोरेज आदि दिया गया है। इस TVS Bike में एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर और 3वी आई-टच स्टार्ट जैसे फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स हैं। यह 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट और 17-इंच अलॉय चंकी वाइड टायर्स के साथ आती है।