TVS Scooty Pep+ “Mudhal Kadhal” एडिशन हुई लॉन्च, कीमत 56,085 रूपए

TVS Scooty Pep+ Mudhal Kadhal

टीवीएस स्कूटी पेप+ मुधल कधल स्पेशल एडिशन तमिलनाडु के खरीददारों के लिए विशेष रूप से पोंगल फेस्टिव को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने आज तमिलनाडु के लिए एक लिमिटेड एडिशन स्कूटी पेप+ को लॉन्च करने की घोषणा की है। बता दें कि तमिलवासी इस महीने अपना सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार पोंगल मनाते हैं। पोंगल यहां के लोगों का पारंपरिक त्यौहार है जो कि सामान्य रूप से किसानों द्वारा फसल के काटे जानें के बाद मनाया जाता है।

इसलिए TVS ने इस स्कूटी पेप+ को Mudhal Kadhal एडिशन का नाम दिया है। ऐसे में खरीददार 14 से लेकर 17 जनवरी के बीच इस स्कूटर को अपने घर का हिस्सा बनाकर खास बना सकते हैं। बता दें कि स्कूटी देश भर में 25 साल से भी ज्यादा समय से लोकप्रिय स्कूटर है और दैनिक आवागमन के लिए विकसित किया गया है।

कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन स्कूटर की कीमत 56,085 (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रूपए तय की है। इस बारे में इस होसुर स्थित निर्माता कंपनी का कहना है कि स्कूटी पेप+ मुधल कधल तमिल ग्राहकों के लिए स्कूटी ब्रांड के साथ जश्न मना रही है।

TVS Scooty Pep+ Mudhal Kadhal

स्कूटर पर तमिल में लिखी गई स्कूटी पेप+ “मुधल कधल” का बैज भी देखा जा सकता है, जो कि उद्योग में पहली बार है। स्कूटर को नए कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है, जिसमें ब्राउन और ब्लैक कलर शामिल है। स्कूटर की सीट भी ड्यूल टोन कलर के साथ है। काले और गहरे भूरे रंग का कॉम्बो सफेद सीट सिलाई द्वारा बढ़ाया गया है।

इस स्पेशल एडिशन को पावर देने के लिए 87.8 सीसी वाला सिंगल-सिलिंडर BSVI इंजन मिला है, जो कि ET-FI Ecothrust टेक्नोलॉजी से लैस की गई है। यह इंजन 5.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि  ET-Fi Ecothrust इंजन के साथ यह स्कूटर किफायती है और 15 प्रतिशत बेहतर माइलेज का दावा करता है।

इसमें केंद्र के स्टैंड को 30 प्रतिशत तक कम करने के प्रयास के लिए टीवीएस पेटेंटेड ईज़ी स्टैंड तकनीक मिलती है। टीवीएस स्कूटी पेप+ रेंज की कीमतें 54,475 (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रुपये से शुरू होती हैं और इसे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक, ब्लैक अलॉय व्हील्स, ट्यूबलेस टायर्स के साथ-साथ किक और सेल्फ स्टार्ट मिलता है। इसका वजन 93 किलो है।