भारत में टीवीएस रेडर की बिक्री हुई 64,000 यूनिट के पार

TVS Raider-4

भारत में टीवीएस रेडर को सितबंर 2021 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसकी 64,614 यूनिट की बिक्री हो चुकी है

टीवीएस मोटर कंपनी ने पिछले साल सितंबर 2021 में अपनी रेडर 125 के साथ 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश किया था और इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, हीरो ग्लैमर, होंडा सीबी शाइन 125 जैसी मोटरसाइकिलों से है। इस मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी के लिए यह एक सफल ब्रांड बनकर उभरी है।

इसकी बिक्री की बात करें तो यह अब तक 64,000 यूनिट को पार कर चुकी है। वास्तव में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के लॉन्च के बाद अब तक इसकी 64,614 यूनिट की बिक्री की है, जो कि इसकी सफलता को दर्शाता है। फरवरी 2022 में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कुल 14744 यूनिट की बिक्री की है, जो जनवरी 2022 में बेची गई 11,377 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 29.5 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं सितंबर 2021 में पहले महीने में कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कुल 7,057 यूनिट की बिक्री की थी, जबकि अक्टूबर 2021 में इसकी 10,553 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसी तरह नवंबर 2021 में इसकी 10,040 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं दिसंबर 2021 में टीवीएस रेडर की 10,843 यूनिट बेची गई थी।

टीवीएस रेडर यूनिट
सितंबर 2021 7,057
अक्टूबर 2021 10,553
नवंबर 2021 10,040
दिसंबर 2021 10,843
जनवरी 2022 11,377
फरवरी 2022 14,744
कुल 64,614

TVS raider 125-8खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल फेयरी येलो, स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू और विकेड ब्लैक के साथ चार कलर विकल्प में उपलब्ध है। इसकी लंबाई 2,070 मिमी, चौड़ाई 785 मिमी और ऊंचाई 1,028 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,326 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है। इसका वजन 123 किलो है और फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर की है।

फीचर्स के रूप में इसे रिवर्स एलसीडी डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉयस असिस्ट के साथ वैकल्पिक 5-इंच टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइड मोड और फर्स्ट-इन-सेगमेंट अंडर-सीट स्टोरेज आदि मिलते हैं, वहीं सस्पेंशन के लिए बाइक को फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में गैस चार्ज्ड, मोनोशॉक, 5-स्टेप एडजस्टेबल दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक या 130 मिमी के ड्रम ब्रेक का विकल्प है। वहीं रियर में 130 मिमी सिंक्रो ब्रेक शामिल है।TVS Raider_-3टीवीएस रेडर को पावर देने के लिए 124.8 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर एंड ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 11.22 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।