भारत में टीवीएस रेडर 125 की बिक्री केवल 15 दिनों में 7,000 यूनिट के पार

TVS raider 125-8

टीवीएस रेडर 125 को सितंबर 2021 के मध्य में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने केवल 15 दिनों में इसकी 7,057 यूनिट की बिक्री की है

टीवीएस मोटर कंपनी अब तक 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में नहीं थी, लेकिन पिछले महीने कंपनी ने इसकी भरपाई कर कर ली है। दरअसल इस घरेलू दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने देश में रेडर 125 मोटरसाइकिल को 16 सितंबर को लॉन्च किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 77,500 रूपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है। भारत में लॉन्च के साथ इस नई मोटरसाइकिल को खरीददारों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

दरअसल टीवीएस ने रेडर 125 की लॉन्च के शुरूआती 15 दिनों में 7,057 यूनिट की बिक्री की है। जो कि शुरूआत के केवल 15 दिनों में हुई है। यह बिक्री किसी भी नई मोटरसाइकिल के लिए काफी खास है और इसे काफी शानदार कहा जा सकता है।

टीवीएस को फेस्टिव सीजन में इसकी बिक्री और भी बढने की उम्मीद है। टीवीएस के घरेलू पोर्टफोलियो में रेडर 125 मोटरसाइकिल को रेडियन 110 और अपाचे आरटीआर 160 4V के बीच रखा गया है और इसका मुकाबला 125 सेगमेंट में बजाज पल्सर 125, होंडा सीबी शाइन एसपी और हीरो ग्लैमर जैसी मोटरसाइकिलों से है।TVS Raiderटीवीएस रेडर 125 में एलईडी हेडलाइट, बॉडी कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्युमिनियम ग्रैब रेल और इंजन काउल के लिए आधुनिक डिजाइन मिलता है। इसके प्रीमियम स्टाइलिंग एलिमेंट में फ्यूल टैंक पर 3D TVS लोगो और साइड पैनल पर रेडर लोगो आदि शामिल है।

खरीददारों के लिए टीवीएस 125 तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और तीनों ही वेरिएंट की स्टैंडर्ड सुविधाओं में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, 5-इंच का डिजिटल डिस्प्ले और अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक के कनेक्टेड वेरिएंट में ब्लूटूथ सिस्टम और टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ काम करने वाला वॉयस असिस्ट फंक्शन मिलता है।TVS Raider_-3नई रेडर 125 को पावर देने के लिए 124.8 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 11.38 पीएस की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस मोटरसाइकिल के साथ 67 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है और इसे स्पोर्ट्स और इको के साथ दो राइडिंग मोड दिए गए हैं और इसे IntelliGO स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ पेश किया गया है।