भारत में टीवीएस Raider 125 मोटरसाइकिल हुई लॉन्च – जानें 5 प्रमुख बातें

TVS Raider-4

भारत में टीवीएस रेडर 125 को 124.8 सीसी, ईटी-फाई इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 11.22 एचपी की पावर और 11.2 एनएम का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है

टीवीएस मोटर कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में यूं तो 100 सीसी से लेकर 310 सीसी रेंज तक की मोटरसाइकिलों की एक बड़ी सीरीज उपलब्ध है, लेकिन वास्तव में ब्रांड के पास अब तक 125 सीसी सेगमेंट में कोई मोटरसाइकिल नहीं थी, जबकि देश में इस सेगमेंट की बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए कहीं न कहीं कंपनी को यह आभाष हो रहा था कि बाजार में उसकी इस सेगमेंट में हिस्सेदारी खो रही है।

हालांकि यह सूरत अब बदल चुकी है, क्योंकि टीवीएस ने भारत में 125 सीसी सेगमेंट में एक नई बाइक पेश की है। कंपनी ने अपनी प्रीमियम कम्यूटर बाइक रेडर 125 को 77,500 रूपए की कीमत में लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, हीरो ग्लैमर और होंडा एसपी 125 जैसी मोटरसाइकिलों से हैं।

1. डिज़ाइन और कलर

टीवीएस रेडर 125 अपने सेगमेंट की सबसे शानदार दिखने वाली बाइक में से एक है और इसे एलईडी हेडलाइट, बॉडी कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्युमिनियम ग्रैब रेल और इंजन काउल के लिए आधुनिक डिजाइन मिलता है। बाइक के प्रीमियम स्टाइलिंग एलिमेंट में फ्यूल टैंक पर 3D TVS लोगो और साइड पैनल पर रेडर लोगो शामिल है।TVS raider 125-8टीवीएस रेडर 125 का स्टाइलिश लुक उन युवाओं को आकर्षित कर सकती है, जो किफायती कीमत में एक स्पोर्टी मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेज़िंग ब्लू, विकेड ब्लैक और फ़िएरी येलो के साथ चार कलर विकल्प में उपलब्ध है।

2. फीचर्स

मोटरसाइकिल के दोनों वेरिएंट की स्टैंडर्ड सुविधाओं में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, पाँच इंच का डिजिटल डिस्प्ले और अंडर-सीट स्टोरेज शामिल है, जबकि कनेक्टेड वेरिएंट में ब्लूटूथ सिस्टम और टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ काम करने वाला वॉयस असिस्ट फंक्शन है।TVS Raider_-3

मोटरसाइकिल के कनेक्टेड वैरिएंट की अतिरिक्त सूची में नेविगेशन, इनकमिंग कॉल और संदेश सूचनाएं शामिल हैं और यह राइड से संबंधित जानकारी के अलावा डिस्प्ले डेटा की विस्तृत सीरीज जैसे टॉप स्पीड रिकॉर्डर, फ्यूल इकोनॉमी और रेंज भी दिखाता है। बाइक में यूएसबी चार्जर भी दिया गया है।

3. सायकल पार्ट

टीवीएस रेडर 125 के हार्डवेयर में फ्रंट में 30 मिमी का टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक है। बेस वर्जन पर ब्रेकिंग सेटअप में दोनों व्हील पर ड्रम यूनिट शामिल हैं, जबकि डिस्क वर्जन में फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क व रियर में 130 मिमी का ड्रम यूनिट है। बाइक को संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है और इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10-लीटर और इसका कुल वजन 123 किलो है। बाइक के फ्रंट टायर का साइज 80/100-सेक्शन और रियर टायर का साइज 100/90 है, जो कि 17-इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करती है।TVS Raider_-2

4. इंजन

टीवीएस रेडर 125 को पावर देने के लिए 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन दिया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन फाइव-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। रेडर 125 में दो राइडिंग मोड्स (इको और पावर) और इसे आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम भी मिल रहा है, जो बेहतर फ्यूल इकोनॉमी प्रदान करता है। यह बाइक 0 से लेकर 60 किमी तक की रफ्तार केवल 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी अधिकतम गति 100 किमी की है।TVS Raider-3

5. कीमत और प्रतिद्वंदी

टीवीएस मोटर कंपनी ने नई रेडर को ड्रम, डिस्क और कनेक्टेड के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसके ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमत क्रमश: 77,500 रुपए और 85,469 रुपए (एक्स शोरूम) है, जबकि कनेक्टेड वर्जन की कीमतें जल्द ही सामने आएंगी। भारतीय बाजार में टीवीएस रेडर 125 का मुकाबला बजाज पल्सर 125, हीरो ग्लैमर और होंडा एसपी 125 जैसी मोटरसाइकिलों से है।