टीवीएस Raider 125 की डिलीवरी हुई शुरू, वीडियो में देखिए पहले खदीददार की प्रतिक्रिया

TVS Raider 125

टीवीएस रेडर 125 के पहले खरीददार योग शिक्षक कृष्ण गोपाल मिश्रा हैं, जिन्होंने गाजियाबाद के जीएस टीवीएस नाम की डीलरशिप पर बाइक की डिलीवरी ली है

टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल रेडर 125 की लॉन्च के साथ 125 सीसी सेगमेंट में प्रवेश किया है। कंपनी ने नई रेडर को ड्रम, डिस्क और कनेक्टेड के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी शुरूआती कीमत 77,500 रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है। भारत में इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125, होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर 125 जैसी मोटरसाइकिलों से है।

वास्तव में टीवीएस रेडर 125 का डिज़ाइन अपने प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बहुत ज्यादा स्पोर्टियर और भविष्यवादी है, जो इसे बाजार में उपलब्ध अन्य 125 सीसी बाइक से अलग करता है। इस बाइक से कंपनी को काफी उम्मीदें भी हैं। भारत में रेडर 125 की डिलीवरी भी इसकी लॉन्च के साथ शुरू हो चुकी है, जिसके पहले खरीददार गाजियाबाद के एक योग शिक्षक हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि योग शिक्षक कृष्ण गोपाल मिश्रा ने गाजियाबाद के विजयनगर स्थित जीएस टीवीएस डीलरशिप पर अपनी बाइक की डिलीवरी ली है और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। खास बात यह है कि उन्हें योग शिक्षक होने के कारण फेयरी येलो रंग भी बहुत पसंद है। उन्होंने अपनी इस मोटरसाइकिल के साथ अपने अनुभव को भी साझा किया है। वास्तव में रेडर 125 उन्हें कुछ कारणों से पंसद आई है, जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।

टीवीएस रेडर 125 को एलईडी हेडलाइट, बॉडी कलर्ड हेडलाइट काउल, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-स्टाइल सैडल, एल्युमिनियम ग्रैब रेल और इंजन काउल के लिए आधुनिक डिजाइन मिलता है और इस मोटरसाइकिल के प्रीमियम स्टाइलिंग एलिमेंट में फ्यूल टैंक पर 3D TVS लोगो और साइड पैनल पर रेडर लोगो आदि दिया गया है।

टीवीएस 125 के तीनों वेरिएंट की स्टैंडर्ड सुविधाओं में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, पाँच इंच का डिजिटल डिस्प्ले और अंडर-सीट स्टोरेज शामिल है, जबकि कनेक्टेड वेरिएंट में ब्लूटूथ सिस्टम और टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ काम करने वाला वॉयस असिस्ट फंक्शन दिया गया है।

TVS raider 125-8इस मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए 124.8 सीसी, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो कि 11.38 पीएस की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और कंपनी का दावा है कि यह बाइक 67 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसके स्पोर्ट्स और इको के साथ दो राइडिंग मोड दिए गए हैं, जो कि IntelliGO स्टार्ट/स्टॉप तकनीक के साथ आता है।

रेडक 12 को स्टैंडर्ड के रूप में ड्रम ब्रेक मिलते हैं, जबकि एक विकल्प के रूप में 240 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक उपलब्ध है। सस्पेंशन सिस्टम में फ्रंट में 30 मिमी का टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं। इसमें फ्रंट में 80/100 की साइज वाला टायर और रियर में 100/90 की साइज वाला टायर है, जो कि 17 इंच के अलॉय व्हील पर सवारी करता है।