टीवीएस रेडियॉन – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

TVS Radeon Chrome Purple

टीवीएस रेडियॉन को पावर देने के लिए 109.7 सीसी 4-स्ट्रोक इंजन मिला है, जो कि 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है

टीवीएस मोटर कंपनी भारत में एंट्री लेवल से लेकर अपाचे जैसी प्रीमियम बाइक को पेश करने के लिए जानी जाती है। एंट्री लेवल सेगमेंट में कंपनी स्पोर्ट और रेडियॉन मोटरसाइकिलों की पेशकश करती है। यह मोटरसाइकिलें 110 सीसी सेगमेंट में आती है, जो अपने किफायती नेचर, ज्यादा माइलेज और कम कीमत के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

हालांकि हम यहाँ टीवीएस रेडियॉन के बारे में बात कर रहे हैं, जो कि एंट्री-लेवल कम्यूटर बाइक होने के बावजूद भी बाद भी काफी आकर्षक दिखती है। टीवीएस अपनी इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ-साथ कई सारे फीचर्स के साथ पेश करती है और इसे स्टाइल, प्रदर्शन और माइलेज का सही मिश्रण माना जाता है। कंपनी इसे सेगमेंट में सबसे कम सीट हाइट वाली बाइक के रूप में भी परिभाषित करती है।

टीवीएस रेडियॉन का लॉन्च

टीवीएस मोटर कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कम्यूटर सेगमेंट में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए लॉन्च किया है। वर्तमान में यह मोटरसाइकिल 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है। इसके बीएस6 वर्जन को भारत में 10 अप्रैल 2020 में लॉन्च किया गया था।

TVS Radeon-2

टीवीएस रेडियॉन की कीमत

टीवीएस रेडियॉन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया जाता है, जिसमें अलॉय व्हील सेल्फ के साथ, सेल्फ के साथ ड्रम ब्रेक और सेल्फ के साथ डिस्क ब्रेक शामिल है। इनकी कीमत क्रमशः 59,992 रूपए, 65,567 रूपए और 68,567 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली) रूपए है।

टीवीएस रेडियॉन का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

टीवीएस रेडियॉन को पावर देने के लिए 109.7 सीसी 4-स्ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन मिला है, जो कि ईको-थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस की गई है। यह इंजन 7350 आरपीएम पर 8.08 बीएचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करती है। इसमें इंजन के साथ 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें वेट मल्टीपल डिस्क क्लच लगा है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक का माइलेज 73.68 किमी प्रति लीटर का है।

TVS Radeon-3

टीवीएस रेडियॉन का आकार

टीवीएस रेडियॉन की लंबाई 2,025 मिमी, चौड़ाई 705 मिमी और ऊंचाई 1,080 मिमी है। वहीं इसका व्हीलबेस 1,265 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है। बाइक का कुल वजन ड्रम वेरिएंट के साथ 116 किलो है जबकि डिस्क ब्रेक के साथ 118 किलो है। रेडियॉन के फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर है।

टीवीएस रेडियॉन का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

टीवीएस रेडियॉन अपने सेगमेंट की सबसे आकर्षक दिखने वाली मोटरसाइकिल है और इसका नया टैंक, नई प्रीमियम सीट, मैटेलिक लीवर, क्रोम रियर व्यू मिरर, क्रोम बेज़ेल हैडलैंप्स डीआरएल्स के साथ, स्पीडोमीटर, 18-इंच के व्हील्स और पिलियन ग्रैबरेल कैरियर आदि इसे आकर्षक लुक देने का कार्य करते हैं।

TVS Radeon 4

बाइक को फीचर्स के रूप में यूएसबी चार्जिंग स्पॉट, एमएफ बैटरी, साइड स्टैंड इंडिकेटर बीप के साथ, अनब्रेकेबल टर्न सिग्नल माउंटिंग, फुल क्रोम मैटल एग्जॉस्ट आदि मिलते हैं। इस मोटरसाइकिल को पर्ल व्हाइट, मैटल ब्लैक, गोल्डन बेज, रॉयल पर्पल, वॉलकैनो रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है।

टीवीएस रेडियॉन के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

टीवीएस रेडियॉन को फ्रंट में टेलीस्कोपिक ऑइल डैम्प शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिला है, जबकि रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक्स (इंटरनली एक्सपैंडिंग COTY एडिशन में 240 मिमी का डिस्क) और रियर में 110 मिमी के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक को 5-स्पोक अलॉय व्हील मिला है, जो कि ट्यूबलैस टायर पर सवारी करती है।
TVS Radeon

टीवीएस रेडियॉन के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में टीवीएस रेडियॉन का मुकाबला, हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110, होंडा लीवो, टीवीएस स्पोर्ट, होंडा सीडी 110 ड्रीम, बजाज प्लेटिना 110 और हीरो पैशन प्रो जैसी मोटरसाइकिलों से है।