TVS Radeon ने भारत में 3 लाख की बिक्री का आंकड़ा किया पार, मिले दो नए कलर ऑप्शन

TVS Radeon Regal Blue

TVS Radeon ने भारत में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ ढाई साल में ही तीन लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने घोषणा की है कि भारत में Radeon की बिक्री का आकड़ा तीन लाख यूनिट पार कर चुका है, और इसके साथ ही कंपनी ने अपनी बाइक Radeon (TVS Radeon) के लिए दो नए कलर की घोषणा की है। अब यह कम्यूटर मोटरसाइकिल रीगल ब्लू और क्रोम पर्पल पेंट विकल्पों में भी उपलब्ध है।

कंपनी ने इस नए पेंट स्कीम को आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए पेश किया है ताकि इस दौरान बाइक की बिक्री को बढ़ाया जा सके। कंपनी टीवीएस Radeon को दो वेरिएंचट में बेचती है जिसमे बेस और स्पेशल एडिशन शामिल है।

खरीददारों के लिए Radeon बाइक का बेस एडिशन रॉयल पर्पल, पर्ल व्हाइट, गोल्डन बेज, मेटल ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, Volcano रेड और रीगल ब्लू में उपलब्ध है, जबकि स्पेशल एडिशन को क्रोम ब्लैक, क्रोम ब्राउन और क्रोम पर्पल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। बाइक में नए कलर के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

TVS Radeon Chrome Purple

फीचर लिस्ट में सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट, डीआरएल के साथ क्रोम बेजल हेडलैंप, कार की तरह स्पीडोमीटर, पेट्रोल टैंक पर रिब्ड पैड और यूएसबी चार्जर शामिल हैं, जबकि फेस्टिव सीजन में बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने धाकड़ कैंपेन चला चलाया है। कंपनी बाइक के ईकोट्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन पर भी जोर दे रही है।

धाकड़ कैंपेन के बारे में टीवीएस मोटर कंपनी के कम्यूटर मोटरसाइकिल, स्कूटर और कॉर्पोरेट ब्रांड के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि “धाकड़” कैंपेन समझदार और प्रगतिशील मध्य भारत मिलेनियल्स को शामिल करता है और इस बात पर प्रकाश डालता है कि टीवीएस Radeon में ईकोट्रस्ट फ्यूल तकनीक कैसे अधिक माइलेज देती है। उन्होंने कहा कि बाइक पहले तुलना में ज्यादा स्थिरता भी देती है।

पावर देने के लिए Radeon में बीएस6 नार्म्स वाले 109.7cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 7,350rpm पर 8.08bhp की पावर और 4,500rpm पर 8.7Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।