TVS भारत में अगले साल लॉन्च कर सकती है नई 310 CC मोटरसाइकिल

TVS-Apache-RR310-Adventure-Rendering-2

टीवीएस की दूसरी 310 cc मोटरसाइकिल अगले साल भारत में लॉन्च की जा सकती है, जिसमें Apache RR310 के साथ कई समानताएँ होगीं

हाल के दिनों में टीवीएस (TVS) और बीएमडब्ल्यू (BMW) की साझेदारी महत्वपूर्ण रणनीतिक गठजोड़ों में से एक रही है। इंटरनेशनल लेवल पर G310R और G310GS इस जर्मन प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के लिए बड़े पैमाने पर हिट हैं, लेकिन भारत में समान सफलता के स्तर को पूरा नहीं किया जा सका है।

विश्वसनीयता के कारण बीएमडब्ल्यू मोटररॉड अपने एंट्री लेवल की जोड़ी के साथ बिक्री में बड़ी मात्रा में वृद्धि नहीं कर सका है। हालांकि दूसरी ओर TVS मोटर कंपनी 310 cc प्लेटफॉर्म का पूर्ण प्रभाव से उपयोग करने में सफल रही है क्योंकि इसकी प्रमुख मोटरसाइकिल Apache RR310 बाजार में अत्यधिक लोकप्रिय और सुलभ सुपरस्पोर्ट टूरर्स में से एक है।

हाल ही में हुए विकास में टीवीएस मोटर कंपनी के सीईओ और निदेशक K. N. Radhakrishnan ने एक साक्षात्कार में बताया कि जिस तरह से साझेदारी हो रही है उससे बीएमडब्ल्यू बेहद खुश है और G310R और G310GS के सौजन्य से दुनिया भर में सफलता प्राप्त की है और सह-विकसित चौथा उत्पाद क्षितिज में है।

TVS-Apache-RTR-310-Naked

होसुर बेस्ड निर्माता संभवतः अगले साल 310 सीसी प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगा। K. N. Radhakrishnan ने कंपनी के एक और संस्करण के बारे में बताया है और उनकी कंपनी का लक्ष्य आगामी उत्पाद के साथ ग्राहक को लगातार खुश करना है।

कंपनी ने साल 2017 में RR310 को पेश किया था और अपाचे आरआर 310 के 2020 एडिशन को चार राइडिंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीटीटी टेक्नोलॉजी, टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट सहित कई सुविधाओं के साथ बीएस6 अपग्रेड प्राप्त हुआ है। नई बाइक एक नैकेड स्ट्रीटफाइटर हो सकती है या एडवेंचर टूरर हो सकती है।

पावरट्रेन में मोटरसाइकिल को सिंगल-सिलेंडर 312.2 सीसी का इंजन मिल सकता है और इसे स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। यदि यह 310 CC एडवेंचर होती है तो इसे लंबी यात्रा के लिए सस्पेंशन, छोटे गियर अनुपात और विभिन्न सवारी मोड मिल सकते हैं।