टीवीएस एनटॉर्क XT वेरिएंट का टीजर हुआ जारी, मिलेंगे ज्यादा फीचर्स और कलर

TVS NTORQ XT Variant Teased

टीवीएस एनटॉर्क एक्सटी वेरिएंट को जल्द ही कुछ नए फीचर्स और कलर विकल्प के साथ टॉप स्पेक ट्रिम के रूप में देश में लॉन्च किया जाएगा

भारत में अपनी टेक्नोलॉजी और प्रदर्शन के कारण टीवीएस एनटॉर्क को काफी पसंद किया जाता है, जबकि इसका स्पोर्टी डिजाइन और स्टाइल भी इसे खास बनाता है। भारत में इस स्कूटर को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें स्टैंडर्ड, रेस, सुपर स्क्वाड और रेस एक्सपी एडिशन शामिल है। इन चारों एडिशन की अपनी खासियत है।

अब टीवीएस मोटर कंपनी अपनी इस रेंज में एक नए वर्जन को जोड़ने की योजना बना रही है। दरअसल कंपनी ने अब एक नए XT वेरिएंट का टीजर जारी किया है, जो अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कुछ नई तकनीकी सुविधाओं जैसी चीजों की ओर इशारा कर रहा है। इसमें भी अन्य एनटॉर्क वेरिएंट की तरह अपनी अनूठी स्टाइल और कलर विकल्प होंगे।

टीवीएस एनटॉर्क का यह नया वेरिएंट टॉप-स्पेक वेरिएंट हो सकता है। इसकी कीमत 90,000 रुपए (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। वहीं एनटॉर्क स्टैंडर्ड म़ॉडल की कीमत 77,106 रुपए (ड्रम) रूपए से शुरू होती है, जो डिस्क वेरिएंट के लिए 81,561 रुपए है। इसी तरह रेस एडिशन 85,161 रुपए, सुपर स्क्वाड वेरिएंट 87,661 रुपए और रेंज टॉपिंग रेस एक्सपी वेरिएंट 89,211 रुपए (सभी एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में पेश किया गया है।TVS-Ntorqthor-edition-2.jpgहालाँकि इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा। इस तरह यह रेग्यूलर मॉडल की तरह 124.8cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होता रहेगा। यह इंजन 9.25 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर 95 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है और केवल 9 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

टीवीएस एनटॉर्क की कई तकनीकी विशेषताएं इसकी पेशकश को आकर्षक बनाती हैं। यह स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टेड फुल डिजिटल कंसोल के साथ आता है, जिसमें 60 फीचर्स दिए गए हैं। यह TVS स्मार्ट Xonnect प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित है जिसमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट और फोन सिग्नल और फोन बैटरी स्ट्रेंथ डिस्प्ले जैसी विशेषताएं हैं।TVS Ntorq 125-2टीवीएस एनटॉर्क के साथ पेश किए गए अन्य उपयोगी फीचर्स में इंजन किल स्विच, पास बाय स्विच, 20 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जर कम लाइट, एक्सटर्नल फ्यूल फिल, लो फ्यूल इंडिकेटर एलईडी, डुअल स्टीयरिंग लॉक और हाई स्पीड अलर्ट शामिल हैं, जबकि सुरक्षा के लिए इसे 220 मिमी का रोटो पेटल डिस्क ब्रेक और पार्किंग ब्रेक आदि दिया गया है।