अगस्त 2021 में टीवीएस एनटॉर्क की बिक्री में दर्ज हुई 32 फीसदी की वृद्धि

TVS-Ntorq-125-3.jpg

अगस्त 2021 में टीवीएस एनटॉर्क 26,288 यूनिट की बिक्री के साथ एक्सएल100 और जुपिटर के बाद ब्रांड का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा

अगस्त 2021 में टीवीएस मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,79,999 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 2,18,338 यूनिट की तुलना में 17.56 प्रतिशत की गिरावट है। हालांकि कंपनी ने अपने निर्यात में भारी वृद्धि दर्ज की है और अगस्त 2021 में 93,190 यूनिट का निर्यात किया गया है, जो कि अगस्त 2020 में विदेशी बाजारों में भेजी गई 57,499 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 62.07 प्रतिशत की वृद्धि है।

अगस्त 2021 में एक्सएल100 मोपेड 52,607 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, जबकि टीवीएस जूपिटर स्कूटर की अगस्त 2021 में 45,625 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि ब्रांड दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि अगस्त 2021 की बिक्री में एक्सएल100 मोपेड और जूपिटर की बिक्री में क्रमशः 29 और 25 फीसदी की गिरावट हुई है।

वहीं दूसरी ओर कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों में टीवीएस एनटॉर्क तीसरे स्थान पर रहा और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। एनटॉर्क की पिछले महीने 26,288 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 19,918 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 31.98 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है।tvs ntorq race xp1इतना ही नहीं टीवीएस मोटर कंपनी ने अगस्त 2021 के महीने में एनटॉर्क की 5,600 यूनिट को विदेशी बाजारों में भेजा है, जो कि पिछले साल के इसी महीने य़ानि अगस्त 2020 में निर्यात किए गए 3,199 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 75 फीसदी की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि एनटॉर्क ने पिछले महीने बिक्री के मामले में घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

भारत में टीवीएस एनटॉर्क को 125 सीसी स्कूटर सेगमेंट में पेश किया जाता है और यह 124.79 सीसी, 3-वॉल्व एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेन्डर इंजन से संचालित है, जो कि 9.4 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जार्वर मिला है। स्कूटर को फ्रंट में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है।tvs ntorq race xp2स्कूटर को लैप-टाइमर, 0-60 टाइमर, तीन ट्रिप मीटर और ईको इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स बिल्ट-इन मिलते हैं, जबकि यह ब्लूटुथ फीचर से भी लैस किया गया है। भारतीय खरीददारों के लिए एनटॉर्क 125 पाँच वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी कीमत 72,270 रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट में 84,025 रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक जाती है।