भारत में TVS NTorq Marvel Super Squad Edition हुई लॉन्च

TVS-NTorq-Marvel-Super-Squad-Edition

भारत में टीवीएस एनटॉर्क विशेष रूप से हीरो मैस्ट्रो एज 125, अप्रिलिया स्ट्राम 125 और यामाहा रेडजेडआर 125 के मुकाबले है

टीवीएस मोटर्स कंपनी ने भारत में अपने 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क मार्वल सुपर स्क्वायड एडिशन (TVS NTorq Marvel Super Squad Edition) को लॉन्च कर दिया है। दरअसल कंपनी ने Marvel के साथ मिलकर NTorq के इन विशेष एडिशन को लॉन्च किया है, जो टीवीएस एनटॉर्क एवेंजर्स एडिशन स्कूटर में अलग-अलग लिवर की रेंज है और इसमें आयरन मैन, कैप्टन अमेरिका और ब्लैक पैंथर शामिल हैं।

कंपनी ने इस विशेष एडिशन को आधिकारिक तौर पर सुपर स्क्वाड एडिशन का नाम दिया है। कंपनी ने इस विशेष एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किया है, जबकि इंजन और फीचर्स में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और भारत में वर्तमान में टीवीएस एनटॉर्क की कीमत 75,365 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

इस तरह स्पेशल एडिशन एडिशन की कीमत मौजूदा कीमत से 2000 से 3000 रुपये ज्यादा हो सकती है। कपंनी ने एवेंजर एडिशन में साइड, बैक और फ्रंट पैनल में मार्वल अवेंजर्स के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। कलर के मुताबिक एवेंजर एडिशन की तीनों स्कूटरों को काफी आकर्षक पेंट और ग्राफिक्स दिए गए हैं।

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition

आयरन मैन एडिशन के स्कूटर में मैट रेड पेंट फिनिश मिलता है, इसके साथ कई जगह पर गोल्डन एक्सेंट दिया गया है, जबकि कैप्टन अमेरिका में ब्लू, रेड और व्हाइट में बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं और इसे कैप्टन अमेरिका का स्टार मार्क भी मिला दिया है।

इसी तरह ब्लैक पैंथर में साइड पैनल में पर्पल और व्हाइट एक्सेंट में बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें साइड पैनल में पैंथर लोगो भी दिया गया है, जबकि में रेग्यूलर मॉडल के सभी एलिमेंट उपलब्ध है, जिसमें एलईडी हेडलाइट, 12-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टीवीएस एनटॉर्क का 3डी लोगो आदि शामिल है।

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition Launched Iron Man To Captain America

स्कूटर के पावर स्पेसिफिकेशन या इंजन आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये सभी तीनों स्कूटर रेग्यूलर टीवीएस एनटॉर्क पर उपलब्ध 124.8 सीसी के एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से संचालित है, जो 9.25 बीएचपी पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर को फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर हाइड्रोलिक सस्पेंशन भी मिलता है।

बता दें कि टीवीएस एनटॉर्क कंपनी का एक एक प्रीमियम स्पोर्ट एडिशन स्कूटर है जिसे युवाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया गया भारत में टीवीएस एनटॉर्क विशेष रूप से हीरो मैस्ट्रो एज 125 (Hero Maestro 125), अप्रिलिया स्ट्राम 125 (Aprilia Storm 125) और यामाहा रेडजेडआर 125 (Yamaha Ray-ZR 125) के मुकाबले है।