दिसंबर 2020 की बिक्री में TVS Ntorq ने Honda Grazia को पछाड़ा

honda-grazia-vs-tvs-ntorq-sales

दिसंबर 2020 में टीवीएस एनटॉर्क की 25,692 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 21,026 यूनिट का था और सालना आधार पर यह 22 फीसदी की वृद्धि है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) का टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है और यह बिक्री की लिस्ट में जुपिटर के पीछे रहता है। यह स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में ब्रांड का प्रमुख स्कूटर है और दिसंबर 2020 के टॉप 10 बिक्री वाले स्कूटर की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा।

दिसंबर 2020 में एनटॉर्क टॉप 10 की लिस्ट में होंडा एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस और टीवीएस जुपिटर के बाद चौथे स्थान पर रहा  और कंपनी ने Ntorq की कुल 25,692 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 22 फीसदी की वृद्धि है। दिसंबर 2019 में यह आंकड़ा 21,026 यूनिट का था।

कंपनी के रेंज में शामिल XL100, अपाचे रेंज, जुपिटर ने भी दिसंबर में अच्छी बिक्री दर्ज की है, जिसने कुल मिलाकर 1,76,912 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल करने में कंपनी की मदद की है। इसके पहले 2019 में 1,57,244 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत वृद्धि रही।

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition Launched-Iron-Man-To-Captain-America-1-2

भारत में Ntorq का मुख्य प्रतिद्वंदी होंडा ग्राज़िया है, जिसकी पिछले महीने दिसंबर 2020 में 3,347 यूनिट की बिक्री हुई, जो कि दिसंबर 2019 में 3,113 यूनिट थी। इस तरह इस स्कूटर की बिक्री में 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। दूसरी ओर, एक्सेस 125 दिसंबर 2020 में सुजुकी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा और भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर था।

हालांकि एक्सेस 125, होंडा एक्टिवा 6जी के मुकाबले पीछे रहा। कंपनी ने दिसंबर 2020 में एक्सेस की 40,154 यूनिट की बिक्री दर्ज की हैं, जबकि 2019 दिसंबर में यह आंकड़ा 37,495 यूनिट का था। अप्रैलिया SR 125 की दिसंबर 2019 में 623 यूनिट बेची गई थी, वहीं दिसंबर 2020 में यह आंकड़ा 5 प्रतिशत गिरावट के साथ 591 यूनिट रहा।

Honda Grazia BS6

हाल ही में, TVS ने मार्वल सुपरहीरो पर आधारित Ntorq सुपर स्क्वाड एडिशन को भी पेश किया है और इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, जबकि कुछ दिन पहले, होंडा ने ग्राज़िया स्पोर्ट्स एडिशन को भी लॉन्च किया है, जो कि पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड कलर स्कीम के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 82,564 रूपए (एक्स-शोरूम गुरुग्राम, हरियाणा) है।

इस नए स्कूटर में नई रेसिंग स्ट्रिप्स और रेड ब्लैक कलर के रियर सस्पेंशन के साथ स्पोर्टी कलर स्कीम और ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें कलर्ड फ्रंट-आर्क और रियर ग्रैब रेल, इंटीग्रेटेड पास स्विच, स्प्लिट एलईडी पोजीशन लैंप, 16 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, ब्लैक अलॉय व्हील्स और री-डिजाइन्ड ग्लोव बॉक्स की सुविधा है।