TVS Ntorq 125 स्कूटर की कीमतें – Race Edition से Marvel Edition तक

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition Launched-Iron-Man-To-Captain-America-1-2

यहाँ टीवीएस एनटॉर्क 125 के सभी वेरिएंट यानि ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक, रेस एडिशन और स्क्वाड एडिशन की कीमतों को देखा जा सकता है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है और इस चेन्नई बेस्ड निर्माता ने हमारे देश में बहुत लोकप्रियता प्राप्त की है। स्कूटर सेगमेंट में इस सेगमेंट की सफलता काफी शानदार रही है और कंपनी के प्रमुख स्कूटर टीवीएस एटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) पिछले महीने यानि अक्टूबर 2020 में अपनी सर्वश्रेष्ठ बिक्री के आंकड़े दर्ज करने में कामयाब रही है।

TVS ने हाल ही में भारतीय बाजार में Ntorq के सुपर स्क्वाड एडिशन को भी लॉन्च किया है, जिसमें तीन नए कलर स्कीम को जोड़ा गया है, जबकि एक नए स्पेशल एडिशन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को भी तीन नए कलर के साथ पेश किया गया है, जो कि कॉम्बैट ब्लू (कप्तान अमेरिका), इन्वींसिबल रेड (आयरन मैन) और स्टील्थ ब्लैक (ब्लैक पैंथर) से प्रेरित हैं।

यह स्कूटर भारत में पहले से ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक और रेस एडिशन के तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध था, जिसमें ड्रम ब्रेक वेरिएंट को छोड़कर 220 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है। Ntorq को आल न्यू डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और 60 कनेक्टेड फीचर्स के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर्स आदि से लैस किया गया है, जबकि हैजर्ड लाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और यहाँ तक ​​कि इंजन किल स्विच भी दिया गया है और हाई वेरिएंट पर एलईडी हेडलाइट और डीआरएल भी पैकेज का हिस्सा है।

Tvs Ntorq Raceedition 1

पावर की बात करें तो TVS Ntorq 125 को 124.8-लीटर वाला  सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 9.38 PS की पॉवर और 10.5 Nm का अधिकतम टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। यह यूनिट CVT के साथ जोड़ी गई है। इस स्कूटर को स्पोर्ट्स टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर में मोनोशॉक भी मिल रहा है।

 

Ntorq 125 के दोनों हेड पर 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसमें 100/80 फ्रंट टायर और रियर में 110/80 टायर है। Ntorq का कुल वजन 118 किग्रा है। जबकि फ्यूल टैंक की क्षमता 5.8 लीटर और 1,285 मिमी लंबा व्हीलबेस है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda Activa 125, Suzuki Burgman 125 और Aprilia SR 125 जैसे स्कूटर्स से है।

TVS Ntorq 125 Latest Price List
Variant Ex-Showroom Price (Gurugram)
TVS Ntorq Drum Brake Rs. 74,242
TVS Ntorq Disc Brake Rs. 78,242
TVS Ntorq Race Edition Rs. 81,822
TVS Ntorq Super Squad Rs. 84,322

TVS-NTorq-Super-Squad-Edition-Combat-Blue

TVS Ntorq 125 की कीमतों की बात करें तो यह ड्रम ब्रेक में 74,242 रूपए, डिस्क ब्रेक में 78,242 रूपए और रेस एडिशन के लिए 81,822 रूपए है। इसकी तरह सुपर स्क्वाड एडिशन की कीमत 84,322 (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम गुरुग्राम) रूपए तय की गई है। इस स्कूटर को ऑनलाइन बुक किया जा सकता है और इसकी खरीद पर आकर्षक ईएमआई स्कीम भी मिल रही है।