दिसंबर 2020 में TVS Motor की बिक्री में 17.5 फीसदी की वृद्धि

TVS apache series

टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर 2020 की बिक्री में 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने दिसंबर 2020 के महीने में अपनी मासिक बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने दिसंबर 2020 में 272,084 यूनिट की बिक्री की है, जो कि दिसंबर 2019 में 231,571 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह कंपनी ने सालाना आधार पर अपनी बिक्री में करीब 17.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इतना ही नहीं टीवीएस ने फेस्टिव सीजन यानि नवंबर 2020 की तुलना में भी ज्यादा बिक्री की है, जो कि 247,789 यूनिट थी। इस तरह मासिक बिक्री में भी करीब 9.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। नवंबर 2020 में टीवीएस के कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 258,239 यूनिट की थी, जो कि एक साल पहले इसी महीने 215,619 यूनिट थी।

इसके अलावा भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने दिसंबर 2020 में 77,705 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की है, जबकि दिसंबर 2019 में यह संख्या 74,716 यूनिट्स की थी, जो कि सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।  हालाँकि, दिसंबर 2020 में घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि की है, जो कि 176,912 यूनिट था, जबकि दिसंबर 2019 में यह आकड़ा 157,244 यूनिट था।

TVS Starcity+

तीन-पहिया वाहन सेगमेंट की बात करें तो टीवीएस मोटर कंपनी ने दिसंबर 2020 में 13,845 यूनिट की बिक्री की है, जो कि एक साल पहले इसी महीने में यानि दिसंबर 2019 में 15,895 यूनिट थी। इस तरह थ्री व्हीलर सेगमेंट में टीवीएस ने करीब 13.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

इसी तरह ​​निर्यात की बात करें तो  कंपनी ने दिसंबर 2019 में जहां 73,512 यूनिट की बिक्री की थी, वहीं दिसंबर 2020 में कुल मिलाकर 94,269 यूनिट रही, जो कि सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इनमें से 81,327 यूनिट दोपहिया वाहनों की रही, जबकि दिसंबर 2019 में यह संख्या कीरब 58,375 यूनिट की थी, जो कि सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि है।

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition Launched-Iron-Man-To-Captain-America-1-2

बता दें कि कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट लाइनअप में विस्तार करना चाहती है और इसके लिए कम से कम चार नए दोपहिया वाहनों पर कार्य कर रही है। कंपनी भारत में कम्यूटर बाइक, स्कूटर से लेकर रेट्रो बाइक तक को पेश करने की योजना बना रही है, जिसके तहत जेपलिन को रॉयल एनफील्ड के मुकाबले पेश किया जाएगा।