टीवीएस मोटर कंपनी ने बढ़ाई जुपिटर 110 स्कूटर की कीमतें

टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटर की कीमतों में संसोधन के अलावा अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 109.7 सीसी, इंजन द्वारा संचालित है

टीवीएस जुपिटर न केवल देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है, बल्कि यह कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद भी है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से होंडा एक्टिवा 6G से है। कंपनी द्वारा इस साल जनवरी, अप्रैल और अगस्त में जुपिटर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बार फिर से इस स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। अब खरीददारों के लिए जुपिटर 110 स्कूटर के सभी वेरिएंट करीब 600 रुपए महंगे हो गए हैं। जूपिटर 110 का बेस वेरिएंट शीट मेटल व्हील के साथ आता है और अब इसकी कीमत 66,273 रुपए हो गई है, जबकि अगला स्टैंडर्ड वेरिएंट है, जो अब 69,298 रुपए (दोंनों एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है।

इसी तरह जेडएक्स (ड्रम ब्रेक) और जेडएक्स (डिस्क ब्रेक) की कीमतें क्रमशः 72,773 रुपए और 76,573 रुपए (एक्स-शोरूम) हो गई हैं, जबकि टॉप-स्पेक क्लासिक वेरिएंट खरीददारों के लिए अब 76,543 रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। जुपिटर 110 की कीमतों में बढ़ोतरी कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि ज्यादातर दोपहिया निर्माताओं ने इस साल अपने वाहनकों की कीमतों में कई बार बढ़ोतरी की है।TVS Jupiter

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का कारण इनपुट लागतों की बढ़ती कीमत को बताया है। कीमतों वृद्धि के अलावा टीवीएस जुपिटर 110 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह स्कूटर अपने सिंपल, आकर्षक डिजाइन के साथ रोजमर्रा के आवागमन और कामों के लिए एकदम उपयुक्त माना जाता है।

इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं में एलईडी हेडलैंप, बेहतर फ्रंट एप्रन, स्ट्रांग मेटल बॉडी, बड़ी आरामदायक सीट और मोटी ग्रैब रेल शामिल हैं। इसे कुल मिलाकर 11 कलर विकल्प में पेश किया जाता है और इसे ज्यादा आराम व सुविधाओं के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक बड़ा फ्लैट फ्लोरबोर्ड है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्गो जैसे कि किराने का सामान, बैग और डिब्बों आदि को ले जाने के लिए किया जा सकता है।TVS-Jupiter-Starlight-Blue-ZX-Disc-with-IntelliGo

स्कूटर के सीट के नीचे पर्याप्त स्पेस है और यह स्पेस अधिक सुरक्षित है क्योंकि इसे चाबी से बंद किया जा सकता है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ-साथ फ्रंट में भी स्टोरेज स्पेस है। इसके अलावा इसकी अन्य प्रमुख विशेषताओं में ऑल-इन-वन लॉक, ट्रेंडी स्पीडोमीटर, फोल्डेबल रियर-व्यू मिरर, डुअल बैग हुक, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग और सेंटर स्टैंड शामिल हैं।

टीवीएस जुपिटर 110 में पावर देने के लिए 109.7 सीसी, इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 7,500 आरपीएम पर 7.77 एचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। स्कूटर फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक डैम्पर के साथ 3-स्टेप एडजस्टेबल कॉइल स्प्रिंग दिया गया है। इसमें बड़े अलॉय व्हील, पार्किंग ब्रेक और पास-बाय स्विच आदि भी दिए गए हैं।