TVS Jupiter, Scooty Zest 110, Scooty Pep Plus और NTorq 125 की कीमतें बढ़ी

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition Launched-Iron-Man-To-Captain-America-1-2

वर्तमान में टीवीएस मोटर कंपनी के स्कूटर लाइन-अप में स्कूटी पेप प्लस, स्कूटी जेस्ट 110, जुपिटर के साथ ही प्रमुख NTorq 125 शामिल है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) वर्तमान में भारतीय बाजार में जुपिटर, स्कूटी पेप प्लस, स्कूटी जेस्ट 110 और NTorq 125 स्कूटर की बिक्री करती है और जैसा कि सभी निर्माताओं ने हाल के दिनों में अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है, उससे टीवीएस भी अछूता नहीं है। इनपुट लागतों का हावाला देते हुए टीवीएस ने अपने स्कूटरों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है।

टीवीएस स्कूटर को मॉडल के आधार पर कीमत में 540 रुपये से लेकर 2535 रुपये तक की बढ़ोतरी मिली है, जिसमें सबसे पहली बात टीवीएस स्कूटी पेस प्लस (TVS Scooty Pep Plus) की करें तो यह भारतीय बाजार में अब तक का सबसे किफायती स्कूटर है और इसे पावर देने के लिए 87.8 cc के फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर मोटर मिला है, जो कि 6,500 rpm पर 5.43 PS की पावर और 3,500 आरपीएम पर 6.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इस स्कूटर की कीमत अब 56,009 रुपये से लेकर 58,759 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है, जबकि दूसरी ओर स्कूटी ज़ेस्ट 110 को 109.7 सीसी वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 7.8 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट 110 के ग्लोस वेरिएंट की कीमत अब 62,980 रुपये है और वहीं मैट सीरीज़ की कीमत 64,980 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) है।

Model New Price* Previous Price*
Scooty Pep Plus Glossy Rs 56,009 (+Rs 1,635) Rs 54,374
Scooty Pep Plus Matte Edition Rs 58,759 (+Rs 2,535) Rs 56,224
Scooty Zest 110 Gloss Rs 62,980 (+Rs 1,635) Rs 61,345
Scooty Zest 110 Matte Series Rs 64,980 (+Rs 1,635) Rs 63,345
Jupiter Sheet Metal Wheel Rs 64,437 (+Rs 940) Rs 63,497
Jupiter STD Rs 66,662 (+Rs 1,165) Rs 65,497
Jupiter ZX Rs 69,637 (+Rs 1,390) Rs 68,247
Jupiter ZX Disc with iTouchstart Rs 73,737 (+Rs 1,390) Rs 72,347
Jupiter Classic Rs 73,707 (+Rs 1,235) Rs 72,472
NTorq 125 Drum Rs 71,095 (+Rs 540) Rs 70,555
NTorq 125 Disc Rs 75,395 (+Rs 840) Rs 74,555
NTorq 125 Race Edition Rs 78,375 (+Rs 1,340) Rs 77,035
NTorq 125 Super Squad Edition Rs 81,075 (+Rs 1,540) Rs 79,535

TVS Jupiter

इसी तरह जुपिटर भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाले दोपहिया वाहनों में से एक है और इसे स्कूटी जेस्ट 110 की तरह 109.7 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह मोटर 7,000 आरपीएम पर 7.5 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8.4 एनएम का टार्क जेनरेट करता है।

अब जुपिटर की कीमत 64,437 रुपये हो गई है, जो iTouchstart के साथ टॉप-एंड ज्यूपिटर ZX डिस्क के लिए 73,737 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) तक जा रही है। इसकी तरह NTorq 125 देश में टीवीएस का प्रमुख स्कूटर है, जिसके बेस ड्रम वेरिएंट की कीमत 71,095 रुपये है।

Tvs Zest

वहीं एनटॉर्क के टॉप वेरिएंट Super Squad Edition की कीमत 81,075 रुपये तक (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) जाती है। Ntorq स्कूटर को पावर देने के लिए 124.8 सीसी वाला फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो कि 7,000 आरपीएम पर 9.38 PS की अधिकतम पावर देता है और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।