TVS Jupiter Base वेरिएंट बनाम Honda Activa Base वेरिएंट – स्पेसिफिकेशन तुलना

Tvs jupiter base vs Activa Base

होंडा एक्टिवा 6G भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जबकि टीवीएस जुपिटर भी सेगमेंट का सबसे बेहतर स्कूटर है

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने हाल ही में भारत में अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर टीवीएस जुपिटर  (TVS Jupiter) के लिए एक नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है। हालांकि स्कूटर के बेस वेरिएंट को वे सभी फीचर्स नहीं मिलते हैं जो टॉप-एंड क्लासिक ट्रिम के साथ आते हैं, लेकिन कंपनी का उद्देश्य खरीदारों के एक व्यापक समूह को जुपिटर नेमप्लेट को आकर्षित करना है।

भारत में टीवीएस जुपिटर का बेस वेरिएंट देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) के बेस वेरिएंट के मुकाबले है। ऐसे में इन दोनों स्कूटर में कौन सा स्कूटर सबसे ज्यादा दमदार है। यह आपके लिए जानना जरूरी है। आइए जानते हैं कौन सा स्कूटर कितना दमदार हैः

डाइमेंशन (Dimensions)

टीवीएस जुपिटर की लंबाई 1834 मिमी, चौड़ाई 678 मिमी और 1286 मिमी ऊंचा है। इसमें 1275 मिमी लंबा व्हीलबेस है, जबकि स्कूटर में 150 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 6 जी की लंबाई 1833 मिमी, 697 मिमी की चौड़ाई, 1156 मिमी ऊंची है।

एक्टिवा स्कूटर का व्हीलबेस 1260 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 171 मिमी है। इस तरह होंडा एक्टिवा 6G जुपिटर के मुकाबले 21 मिमी चौड़ा है और 21 मिमी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ है। हालांकि TVS स्कूटर 1 मिमी बड़ा, 130 मिमी लंबा और इसका व्हीलबेस 15 मिमी लंबा है।

पॉवरट्रेन (Powertrains)

टीवीएस जुपिटर को पावर देने के लिए 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है जो 7,500 rpm पर 8 PS पीएस की पावर और 5,500 rpm पर 8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर का मोटर एक सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

दूसरी ओर, होंडा एक्टिवा 6 जी को पावर देने के लिए 109.5 सीसी फैन-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर मोटर मिला है, जो कि 8,000 आरपीएम पर 7.8 पीएस की पावर 5,250 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों एंट्री-लेवल स्कूटरों पर ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड के रूप में दोनों हेड पर ड्रम ब्रेक मिलता है।

फीचर्स (Features)

फ़ीचर में जुपिटर के बेस वेरिएंट को हैलोजन हेडलैंप, शीट मेटल व्हील्स, फ्यूल कैप के साथ-साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जबकि होंडा एक्टिवा 6 जी में एक एनालॉग स्पीडो, एक इंजन स्टार्ट / स्टॉप स्विच, फ्यूल कैप मिलता है। इस स्कूटर को एलईडी हेडलैम्प भी मिलता है।

टीवीएस जुपिटर का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट केवल दो पेंट स्कीमों में पेश किया जा रहा है, जिसका नाम है Metallic Silver और Metallic T Grey शामिल है, जबकि होंडा एक्टिवा 6 जी को छह अलग-अलग कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें ग्लिटर ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, डैज़ल येलो मेटालिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशस व्हाइट और मैट एक्सिस ग्रे ग्रेनिक शामिल है।

कीमत (Price)

टीवीएस जुपिटर के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 62577 रुपये रखी गई है, जबकि Honda Activa 6G स्टैंडर्ड वैरिएंट को 65,892 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीदा जा सकता है। इस तरह टीवीएस जुपिटर की कीमत थोड़ी कम है।

निर्णय (Verdict)

होंडा एक्टिवा 6G भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और इसकी लोकप्रियता समय के साथ बढ़ी है। हालाँकि नया एंट्री-लेवल वैरिएंट की शुरुआत से टीवीएस को कुछ एक्टिवा खरीदारों को लुभाने में मदद मिलेगी, क्योंकि दोनों स्कूटरों की कीमत अब लगभग समान है।

दोनों स्कूटर एक समान सुविधाओं के साथ आते हैं, जबकि जुपिटर पर थोड़े मार्जिन से लाभ मिल रहा है। हालांकि कीमतों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। एक्टिवा में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस है, जबकि बात करें तो एक्टिवा और ज्यूपिटर में पावरट्रेन में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। इसलिए इन दोनों स्कूटर को अपनी पसंद के आधार पर खरीदा जा सकता है।