टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

tvs jupiter 125

टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर 124.8 सीसी दो-वाल्व सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 8.3 पीएस की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है

भारतीय बाजार में स्कूटर सेगमेंट में 125 सीसी स्कूटरों की लोकप्रियता बढती ही जा रही है और खरीददारों से इन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यही वजह है कि विभिन्न दोपहिया ब्रांडों ने इस सेगमेंट पर अपना ध्यान दिया है और भारतीय बाजार में कई नए स्कूटरों को पेश किया है। ये स्कूटर अपने शानदार लुक, शक्तिशाली इंजन और दमदार प्रदर्शन के कारण काफी पंसद किए जाते हैं।

भारत में टीवीएस मोटर कंपनी भी जुपिटर 125 स्कूटर की पेशकश करती है। टीवीएस जुपिटर 125 वास्तव में ब्रांड की सबसे लोकप्रिय जुपिटर फैमिली का सबसे शक्तिशाली सदस्य है और इसे स्टाइल और व्यावहारिकता का सही मिश्रण कहा जा सकता है। यह खरीददारों के दैनिक आवागमन को नए सिरे परिभाषित करता है।

टीवीएस जुपिटर 125 का लॉन्च

टीवीएस मोटर कंपनी ने जुपिटर ब्रांड को पहली बार 2013 में लॉन्च किया था, लेकिन जुपिटर 125 को भारत में 125 सीसी सेगमेंट स्कूटर की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए 6 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया है। यह स्कूटर भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू बीएस6 मानकों को पूरा करता है।tvs jupiter 125-7

टीवीएस जुपिटर 125 की कीमत

भारत में टीवीएस जुपिटर 125 को मुख्य रूप से ड्रम, ड्रम अलॉय और डिस्क के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत क्रमशः 73,400 रूपए, 76,800 रूपए और  81,300 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

टीवीएस जुपिटर 125 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

भारत में टीवीएस जुपिटर 125 स्कूटर को पावर देने के लिए 124.8 सीसी दो-वाल्व सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 6,000 आरपीएम पर 8.3 पीएस की पावर और 4,500 आरपीएम पर 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। कंपनी ने ज्यादा माइलेज के लिए इंजन में निष्क्रिय स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी जोड़ा है और यह सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और इसके साथ 55 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा है।tvs jupiter 125-6

टीवीएस जुपिटर 125 का आकार

टीवीएस जुपिटर 125 के आकार की बात करें तो यह 1,852 मिमी लंबा, 681 मिमी चौड़ा और 1,168 मिमी ऊंचा है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.1 लीटर की है और इसमें 163 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। स्कूटर का व्हीलबेस 1,275 मिमी है और इसका कुल वजन 108 किलो है। स्कूटर को 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी मिलता है।

टीवीएस जुपिटर 125 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

टीवीएस जुपिटर 125 का डिजाइन इसके छोटे भाई जुपिटर 110 के मुकाबले काफी अलग है और यह अपने बड़े और फ्री-फ्लोइंग बॉडी पैनल के साथ जुपिटर 110 से बड़ा दिखता है। इसमें एलईडी हेडलैंप के साथ क्रोम गार्निश, ब्लैक विंडस्क्रीन, क्रोम मिरर एक्सेंट, एप्रन पर टीवीएस बैज, क्रोम के साथ स्ट्रेच आउट लाइटिंग क्लस्टर और टर्न सिग्नल के साथ नए एल-आकार के इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल आदि दिए गए हैं।tvs jupiter 125-9

टीवीएस जुपिटर 125 के फीचर्स और कलर

टीवीएस जुपिटर 125 खरीददारों के लिए डॉन ऑरेंज, इंडीब्लू और टाइटेनियम ग्रे के साथ तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में फ्यूल फिलर कैप और ग्लोव बॉक्स, स्टैंडर्ड के रूप में यूएसबी चार्जर, सीट के नीचे 32-लीटर का बड़ा स्टोरेज, अंडर-सीट लाइट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और मल्टी-फंक्शन स्विच दिया गया है। यह स्कूटर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी लैस है और इसे जल्द ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलने वाला है।

टीवीएस जुपिटर 125 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

टीवीएस जुपिटर 125 को हाइ रिगिडिटी ट्यूबलर टाइप चेसिस पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में गैस-चार्ज मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए जुपिटर के फ्रंट में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक विकल्प है, जबकि रियर में 130 मिमी का डायमीटर ब्रेक है। यह स्कूटर 12-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील पर सवारी करता है।tvs jupiter 125-4

टीवीएस जुपिटर 125 के प्रतिद्वंदी

भारत में टीवीएस जुपिटर 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125, डेस्टिनी 125 और हीरो मेस्ट्रो 125 जैसे स्कूटरों से है।