भारत में TVS Jupiter 110 का नया बेस वेरिएंट लॉन्च, कीमत 63,486

2020 tvs jupiter base version1

भारत में TVS Jupiter कंपनी के लिए सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है और इसे हाल ही में एक नया एंट्री-लेवल वैरिएंट मिला है

हाल के वर्षों में दोपहिया वाहनों की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है और इसलिए किसी भी उत्पाद का मूल्य निर्धारण पहले से अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है, लेकिन कई निर्माता मौजूदा परिदृश्यों का लाभ उठाने के लिए सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और इस वक्त मोटर वाहन उद्योग निश्चित रूप से रिकवरी की राह पर आ गया है।

कई निर्माताओं ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए लिमिटेड एडिशन या नए एडिशन लॉन्च किए हैं और इसमें टीवीएस मोटर्स कंपनी (TVS Motor Company) भी पीछे नहीं है। TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में Ntorq के सुपरहीरो-थीम वाले एडिशन को पेश किया है, जबकि 2021 TVS Apache RTR 200 4V में तीन राइडिंग मोड, एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन और एडजस्टेबल लीवर शामिल हैं।

इसी के साथ कंपनी ने आज भारत में अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर ज्यूपिटर (TVS Jupiter 110 ) के एक नए बेस वेरिएंट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 63,486 (एक्स-शोरूम) रूपए तय किया गया है। यह नया वेरिएंट दो पेंट स्कीम के साथ पेश किया गया है, जिसमें मेटालिक सिल्वर और मेटालिक टी ग्रे शामिल है।

2020 tvs jupiter base version3

नए बेस वेरिएंट के अलावा को लॉन्च करने के अलावा टीवीएस ज्यूपिटर (TVS Jupiter) के क्लासिक ग्रेड बीएस6 एडिशन की कीमतें अपडेट हुई हैं, जो कि लगभग 80,000 रूपए है। नए बेस वेरिएंट में हैलोजन हेडलैंप और शीट मेटल व्हील्स जैसे फीचर्स हैं।

हालांकि इस स्कूटर के मैकेनिकल डिपार्टमेंट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और यह 109.7 सीसी एकल-सिलेंडर इंजन से संचालित है। यह यूनिट पहले की तरह 7,500 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 8 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है।

बता दें कि TVS ने बीएस6 नार्म्स वाले TVS Jupiter को घरेलू बाजार में नवंबर 2019 को में लॉन्च किया था और यह ET-Fi (Ecothrust Fuel injection) तकनीक के साथ आता है, जो पिछले मॉडल की तुलना में 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। ज्यूपिटर का नया वेरिएंट में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ है।