टीवीएस आईक्यूब को भारत में साल 2020 में लॉन्च किया गया था और अब भारत में इसकी बिक्री 2 लाख यूनिट को पार कर गई है
टीवीएस मोटर कंपनी ने साल 2020 की शुरूआत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब को पेश किया था। यह भारत में उन चुनिंदा इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है, जिन्हें सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया था। हालाँकि शुरूआत में प्रोडक्शन की रफ्तार धीरे होने के कारण इसकी बिक्री भी काफी धीरे रही, लेकिन अब इस स्कूटर ने अपनी ही बिक्री के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।
दरअसल भारत में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 2,04,701 यूनिट के आंकड़े को छू गई है, जो इसकी बढी हुई मांग को दर्शाता है। दरअसल साल 2020 में जब इसे लॉन्च किया गया था, तब FY2020 (जनवरी-मार्च 2020) के बीच केवल 62 यूनिट की बिक्री हुई थी, वहीं वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा केवल 1,061 यूनिट तक की सीमित रहा।
हालाँकि वित्त वर्ष 2022 में इस स्कूटर की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी और कंपनी ने इस दौरान कुल 10,773 यूनिट की बिक्री की थी। वहीं वित्त वर्ष 2023 में इसकी बिक्री आश्चर्यजनक रूप से 96,654 यूनिट तक पहुंच गई, जबकि अकेले वित्त वर्ष 2024 (अप्रैल-सितबंर 2023) में यह आंकड़ा 96,151 यूनिट तक पहुँच चुका है, जिसके आने वाले महीनों में और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है।
टीवीएस आईक्यूब रेंज स्टैंडर्ड, एस और एसटी वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एसटी सबसे टॉप वेरिएंट है। इसके टॉप वेरिएंट ST की राइडिंग रेंज इको मोड में 145 किमी और पावर मोड में 110 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 82 किमी प्रति घंटा की है। इसमें 4 बीएचपी की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है जबकि पीक टॉर्क 33 एनएम का है। 950 वॉट चार्जर चार घंटे और छह मिनट में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकता है और 1500 वॉट चार्जर ढाई घंटे में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
फीचर्स के रुप में इसे आल लाइटिंग सिस्टम में एलईडी यूनिट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, जो कि स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसका इस्तेमाल करके आप नेविगेशन असिस्ट, जियो-फेंसिंग, रेंज इंडिकेशन, चार्ज स्टेटस, राइड स्टेटिस्टिक, इनकमिंग कॉल अलर्ट और ओवर स्पीड अलर्ट जैसी खूबियों का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बूट लाइट जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स भी स्टैंडर्ड के रुप में मिलते हैं।
आइक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में शॉक अब्सॉर्बर मिलते हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके 12 इंच के व्हील्स पर फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। टीवीएस आइक्यूब ST का भारतीय बाजार में एथर 450X, ओला S1 Pro और अन्य स्कूटरों से मुकाबला है।