TVS iQube Electric स्कूटर दिल्ली में हुआ लॉन्च, कीमत 1.08 लाख रूपए

TVS iQube Electric Scooter

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की राइडिंग रेंज देता है और यह 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर और Li-ion बैटरी पैक से लैस है

बेंगलुरु में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) लॉन्च करने के लगभग एक साल बाद टीवीएस मोटर् कंपनी (TVS) ने इसे दिल्ली में भी लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.08 लाख रुपये है, जबकि बेंगलुरु में इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है। ग्राहक इस स्कूटर को आनलाइन माध्यम से 5 हजार रूपए की टोकन राशि के साथ बुक कर सकते हैं।

दरअसल दिल्ली में इस स्कूटर के सस्ता होने का कारण दिल्ली सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर दी जा रही रियायतें है, जिसमें रजिस्ट्रेशन फीस से लेकर रोड टैक्स तक शामिल है। डिज़ाइन की बात करें तो TVS iQube में एक ट्रेंडी डिज़ाइन दिया गया है, जिसमें डुअल टोन फ्रंट फेशिया, क्रिस्टल-क्लियर LED हेडलैंप, रेक्टेंगुलर टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, स्कल्प्ड साइड पैनल, सीट पर कंट्रास्टिंग कलर आदि शामिल हैं।

टीवीएस आईक्यूब कनेक्टेड टेक्नॉलजी से लैस की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर और iQube ऐप के साथ नया TVS SmartXonnect कनेक्टेड प्लैटफॉर्म दिया गया है, जबकि जियो-फेंसिंग, नेविगेशन असिस्ट, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट और एसएमएस अलर्ट सहित अन्य फीचर्स भी पैकेज का हिस्सा है।

TVS iQube Electric Scooter

इसके अलावा इसमें क्यू-पार्क असिस्ट, डे और नाइट डिस्प्ले और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं, जबकि यह सीट के नीचे भी पर्याप्त स्टोरेज प्रदान करता है, जहाँ हेलमेट के साथ कई अन्य वस्तुएं भी रखी जा सकती है। भविष्य में इस स्कूटर को पुणे और हैदराबाद में भी पेश किया जाएगा।

पावर देने के लिए TVS iQube को 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो कि लिथियम-आयन बैटरी से लैस है और एक बार फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर तक चलता है।

TVS iqube electric

इस स्कूटर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में केवल 4.2 सेकंड का समय लगता है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर में पावर और इकॉनमी के साथ दो राइडिंग मोड दिए गए हैं। भारत में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और Ather 450x से है।