सितंबर 2021 की बिक्री में टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पछाड़ा

TVS-Iqube-Vs-Chetak-Electric

सितंबर 2021 में टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक ने 766 यूनिट की बिक्री के साथ अपने प्रमुख प्रतियोगी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पीछे कर दिया है

भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांडों की कोई कमी नहीं है, लेकिन चेतक और आईक्यूब ही वर्तमान में दो स्थापित ऑटो कंपनियां हैं, जो बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती हैं। कुछ महीनों को छोड़कर बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब की संयुक्त बिक्री जनवरी 2021 से लगातार बढ़ रही है। जनवरी में 241 यूनिट की बिक्री बढकर सितंबर 2021 में 1,408 यूनिट तक जा पहुंची है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री इस बात के संकेत देती है कि खरीददारों के बीच इनका भरोसा बढ़ रहा है और लगातार बढ़ रही डीजल-पेट्रोल की कीमतें लोगों को वैकल्पिक फ्यूल से चलने वाले वाहनों की ओर ध्यान केन्द्रित करने के लिए मजबूर कर रही है। इसके अलावा इनकी बिक्री बढ़ने का एक सबसे बड़ा कारण केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर पेश की जा रही छूट भी ।

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और आईक्यूब की बिक्री के आकड़ों को लेकर बात करें तो पिछले साल के इसी महीने में यानि सितंबर 2020 में दोनों स्कूटरों की संयुक्त बिक्री 295 यूनिट थी, लेकिन सितंबर 2021 यह बढ़कर 1,408 यूनिट हो गई है, जो कि सालाना आधार पर 377 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज हुई है।TVS iQube Electric Scooterआपको जानकर हैरानी होगा कि इस साल जून के बाद से चेतक और आईक्यूब की संयुक्त बिक्री लगातार 1,000 यूनिट पार रही है, जबकि जनवरी-सितंबर की अवधि के दौरान कुल बिक्री 6,667 यूनिट रही है, जिसमें बजाज चेतक की कुल 2,997 यूनिट की बिक्री हुई है, जबकि टीवीएस आईक्यूब की कुल 3,670 यूनिट की बिक्री हुई है।

अकेले सितंबर 2021 में चेतक की कुल बिक्री 642 यूनिट रही, जो कि पिछले साल सितंबर 2021 में बेची गई 288 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 122 फीसदी की वृद्धि है, जबकि अगस्त 2021 में बेची गई 364 यूनिट के मुकाबले मासिक आधार पर 76.37 फीसदी की वृद्धि है। दूसरी ओर सितंबर 2021 में आईक्यूब कुल बिक्री 766 यूनिट की रही है, जो कि सितंबर 2021 में बेची गई केवल 7 यूनिट के मुकाबले 10843 फीसदी की भारी वृद्धि है।Chetak-Electricअगस्त 2021 में भी आईक्यूब की 649 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 18.03 फीसदी की वृद्धि है। यहां एक बात और ध्यान देने वाली है कि इस वक्त सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति के कारण वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसलिए वाहनों की डिलीवरी व बिक्री भी प्रभावित हुई है। माना जा रहा है कि अगर सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति सूचारू होती तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री का आकड़ा और भी ज्यादा होता।