नवंबर 2021 की बिक्री में टीवीएस आईक्यूब ने दी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को मात

TVS-Iqube-Vs-Chetak-Electric

नवंबर 2021 टीवीएस आईक्यूब 699 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनकर उभरा है

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच बिक्री को लेकर लड़ाई हर महीने की तरह पिछले महीने भी जारी रही। हालाँकि दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों ने नवंबर 2021 में अपनी बिक्री के अच्छे आकड़े दर्ज किए हैं, लेकिन टीवीएस मोटर कंपनी की आईक्य़ूब ने अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी बजाज चेतक को मात दे दी है।

पिछले महीने यानि नवंबर 2021 में टीवीएस आईक्य़ूब की कुल मिलाकर 699 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि नवंबर 2021 में बेची गई 99 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 606 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसके अलावा अक्टूबर 2021 में आईक्यूब की 395 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 76.96 फीसदी की वृद्धि है।

आईक्यूब के मुकाबले बजाज चेतक की नवंबर 2021 में 511 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि नवंबर 2020 में बेची गई 264 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 93.56 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि अक्टूबर 2021 में चेतक की 835 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 38.80 प्रतिशत की गिरावट है।इस तरह स्पष्ट है कि नवंबर में टीवीएस आईक्यूब बिक्री के मामले में चेतक से आगे निकल गया है, लेकिन अक्टूबर 2021 में चेतक की बिक्री आईक्यूब के मुकाबले ज्यादा थी। इससे यह भी संभावना बनती दिख रही है कि टीवीएस आईक्यूब साल 2021 में बिक्री के मामले में चेतक से आगे रहेगा। क्योंकि दिसंबर 2021 के खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है।

दरअसल जनवरी 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक बजाज चेतक की बिक्री जहां 4,343 यूनिट रही और इसकी औसतन मासिक बिक्री 395 यूनिट रही है, वहीं टीवीएस आईक्यूल की जनवरी 2021 से लेकर नवंबर 2021 तक में कुल मिलाकर 4,764 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि मासिक आधार पर औसतन बिक्री 433 यूनिट की है। इस तरह कुल बिक्री में भी आईक्यूब चेतक से 421 यूनिट ज्यादा है।

हालाँकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट में चेतक और आईक्यूब के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है, क्योंकि इन्हें पहले ही एथर 450X से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं हाल ही में सिंपल वन और ओला एस1 जैसे नए उत्पाद बाजार में पेश हुए हैं और इनकी तुलना में बेहतर सुसज्जित हैं। ओला ने 15 दिसंबर 2021 से अपने ई-स्कूटर की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। अतः 2022 ई-स्कूटर सेगमेंट के लिए दिलचस्प होने वाला है।