अगस्त 2021 की बिक्री में टीवीएस आईक्यूब ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पछाड़ा

tvs-iqube-electric-7.jpg

अगस्त 2021 की बिक्री में टीवीएस आईक्यूब की 649 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की 364 यूनिट की बिक्री हुई

भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया सेगमेंट में बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के बीच लगातार प्रतिद्वंद्विता जारी है और दोनों की बिक्री को मिलाकर सालाना आधार पर संयुक्त रूप से 371 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज हुई है, क्योंकि अगस्त 2021 में इन दोनों स्कूटरों की बिक्री 1,013 यूनिट थी, वहीं पिछले साल के इसी महीने में यानि अगस्त 2020 में यह आंकड़ा केवल 215 यूनिट का था।

हालांकि पिछले महीने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब अपने प्रमुख प्रमुख प्रतिद्वंदी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को पीछे करने में कामयाब रही, जबकि जुलाई में आईक्यूब के मुकाबले चेतक आगे रही थी। अगस्त 2021 में टीवीएस ने आईक्यूब की 649 यूनिट की बिक्री की है, वहीं अगस्त 2020 में इसकी केवल 23 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह इस स्कूटर की बिक्री में सालाना आधार पर 2721 फीसदी की भारी भरकम वृद्धि दर्ज हुई है।

आईक्यूब ने अपनी बिक्री में मासिक आधार पर भी करीब 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, क्योंकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 540 यूनिट का था। दूसरी ओर बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बिक्री की बात करें तो अगस्त 2021 में बजाज ने इस स्कूटर की 364 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि एक साल पहले इसी महीने में 192 यूनिट थी। इस तरह चेतक की बिक्री में सालाना आधार पर 89 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है।Chetak-Electricहालांकि जुलाई 2021 में चेतक की 730 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो कि मासिक आधार पर 50 फीसदी की गिरावट है। अब इस साल हुई इन दोनों स्कूटरों की बिक्री की बात करें तो आईक्यूब अपने प्रतिद्वंदी चेतक से आगे रही है, क्योंकि जनवरी-अगस्त की अवधि के दौरान चेतक की 2,355 यूनिट की बिक्री हुई है, वहीं आईक्यूब की कुल बिक्री 2,904 यूनिट रही है।

आईक्यूब इस साल पांच महीनों में आगे रहा जबकि चेतक ने अप्रैल, मई और जुलाई में अधिक बिक्री दर्ज की है। दरअसल चेतक की कम बिक्री का कारण सेमीकंडक्टर्स की वैश्विक कमी में बाधा आना भी है। बजाज इसकी बिक्री स्टेज वाइज कर रही है। अर्थात एक बैच की बिक्री खत्म होने के बाद बुकिंग बंद कर दी जाती है।tvs iqube electric-2पिछले साल जनवरी में चेतक के लॉन्च होने के बाद से कंपनी को कई बार बुकिंग बंद करनी पड़ी है। वर्तमान में चेतक के लिए फिलहाल बुकिंग खुली है, लेकिन बैच के बिक जाने पर इसे फिर से बंद कर दिया जाएगा। इसके अलावा बजाज बल्क बुकिंग नहीं ले रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि खरीददारों को महीनों का इंतजार करना पड़े। आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में और भी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, क्योंकि इस सेगमेंट में ओला एस1 और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च हुए हैं।