टीवीएस ने अप्रैल 2022 में आईक्यूब इलेक्ट्रिक की कुल 1,417 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 302 यूनिट के मुकाबले 369.21 फीसदी की भारी वृद्धि है
अप्रैल 2022 में भारतीय बाजार में अपना कारोबार कर रही मुख्यधारा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने देश में कुल मिलाकर 49,166 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 5,132 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 858 फीसदी की भारी वृद्धि है। वहीं मार्च 2022 में यह आंकड़ा 49,642 यूनिट का था, जो मासिक आधार पर 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।
पिछले महीने टीवीएस आईक्यूब ने अपनी शानदार बिक्री के आंकड़ों को जारी रखा है और टीवीएस ने अप्रैल 2022 में भारत में इसकी कुल मिलाकर 1,417 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 302 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 369.21 फीसदी की भारी वृद्धि है। वहीं टीवीएस ने मार्च 2022 में आईक्यूब की कुल 1,799 यूनिट की बिक्री की थी, जो मासिक आधार पर 21 फीसदी की गिरावट है।
इस बिक्री के साथ आईक्यूब अपने प्रमुख प्रतिद्वंदी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को मात देने में कामयाब रही है, क्योंकि बजाज ऑटो ने अप्रैल 2022 में चेतक की कुल 1,121 यूनिट की बिक्री की है, जो अप्रैल 2021 में बेची गई 47 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 2285.11 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह चेतक अपनी बिक्री में ज्यादा वृद्धि करने के बाद भी आईक्यूब से बिक्री के मामले में पीछे रहा है।
बता दें कि टीवीएस ने हाल ही में बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए आईक्यूब के अपडेट वर्जन को लॉन्च किया है और अब यह केवल आईक्यूब स्टैंडर्ड ही नहीं बल्कि एस और एसटी के साथ कुल 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। नए मॉडल को भारत में 11 कलर विकल्प के साथ पेश किया जा रहा है और वेरिएंट के आधार पर इनमें 75 किमी से लेकर 140 किमी तक की रेंज मिल रही है।
भारत में स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 98,564 रुपए है, वहीं एस वेरिएंट की कीमत 1,08,690 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वर्तमान में बेस और एस वेरिएंट के लिए बुकिंग 999 रूपए में उपलब्ध हैं, जबकि एसटी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा बाद के चरणों में किया जाएगा। टीवीएस आईक्टूब के एसटी वेरिएंट को 5.1kWh बैटरी पैक दिया गया है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर 140 किमी की रेंज का दावा है।
वहीं बेस और एस वेरिएंट में 3.4kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ एक बार चार्ज होने पर क्रमशः 75 किमी और 100 किमी की रेंज का दावा है। ये बैटरी पैक हब-माउंटेड मोटर के साथ मिलकर कार्य करता है, जो 4.4 kw (6 एचपी) की पावर विकसित करता है। इसे अब फाइव-वे जॉयस्टिक फॉर इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4जी टेलीमैटिक्स, ओटीए अपडेट, थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट, टीवीएस आईक्यूब एलेक्सा स्किलसेट और स्टोरेज जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।