2021 की बिक्री में टीवीएस आईक्यूब ने दी बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को मात

TVS-Iqube-Vs-Chetak-Electric

दिसंबर 2021 में टीवीएस आईक्यूब 1,212 यूनिट की बिक्री के साथ भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रहा

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का सेगमेंट अभी अपने प्राथमिक अवस्था में है, लेकिन अब इनके बीच भी कड़ी टक्कर देखी जाने लगी है। वर्तमान में भारतीय़ बाजार में मुख्यधारा के दो सबसे प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें टीवीएस आईक्यूब और बजाज चेतक शामिल है। इन दोनों ई-स्कूटर के बीच पिछले साल यानी 2021 में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।

दिसंबर 2021 में टीवीएस आईक्यूब 1,212 यूनिट की बिक्री के साथ एक फिर से बजाज चेतक से आगे रही, जो दिसंबर 2020 में बेची गई 58 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 1990 फीसदी की वृद्धि है, जबकि पिछले महीने बजाज चेतक की 728 यूनिट की बिक्री हुई है, जो दिसंबर 2020 में बेची गई केवल 3 यूनिट के मुकाबले उल्लेखनीय वृद्धि है।

इसी तरह आईक्यूब और चेतक की नवंबर 2020 में भी क्रमशः 699 यूनिट और 511 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो मासिक आधार पर क्रमशः 42.47 प्रतिशत और 73.39 प्रतिशत की वृद्धि है। इस तरह स्पष्ट है कि दिसंबर 2021 में इन दोनों स्कूटरों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है, जो सेमींकडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की कमी के बीच शानदार है।

bajaj Chetak elecctric

अब इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 2021 में बिक्री के आकड़ों की बात करें तो आईक्यूब कुल मिलाकर 5,976 यूनिट की बिक्री के साथ देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, वहीं बजाज चेतक की 2021 में कुल मिलाकर 5,071 यूनिट की बिक्री हुई। इस तरह 2021 में आईक्यूब की बिक्री चेतक से ज्यादा रही।

भारत में बजाज चेतक को प्रीमियम और अर्बन के साथ 2 दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो इको मोड में 90 किमी की रेंज देता है और इसकी अधिकतम स्पीड लगभग 80 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर का IP67 रेटेड बैटरी पैक वॉटर प्रोटेक्टेड है और एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो सकता है। चेतक की प्रमुख खासियत इसकी स्टील बॉडी भी है।tvs iqube electric-2दूसरी ओर टीवीएस आईक्य़ूब फुल चार्ज पर रेंज 75 किमी की रेंज देता है और इसकी अधिकतम स्पीड 78 किमी है। इस स्कूटर का बैटरी पैक हब-माउंटेड इंजन के साथ मिलकर कार्य करता है, जो 4.4 kW की पावर उत्पन्न करता है। इसका बैटरी पैक ज्यादा पावर वाले एल्यूमीनियम एक्सट्रूज़न केसिंग के अंदर पैक है, जो पानी और धूल प्रतिरोधी है।

टीवीएस आईक्यूब के साथ एक महत्वपूर्ण लाभ यह है कि यह बजाज चेतक की तुलना में काफी सस्ता है। दिल्ली में आईक्यूब 1.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, वहीं चेतक की कीमत करीब 1.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ये दोनों ही स्कूटर केन्द्र सरकार की फेम-2 पॉलिसी और विभिन्न राज्यों की ईवी सब्सिडी का लाभ पाने के लिए भी पात्र है।