टीवीएस ने अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में की वृद्धि – अपाचे, जूपिटर, एनटॉर्क, स्टार सिटी

TVS APACHE RTR

टीवीएस मोटर कंपनी ने मॉडल के आधार पर अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में 5,000 रूपए तक की वृद्धि की है

भारत में कई कार निर्माताओं ने हाल ही में अपने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है और इससे दोपहिया वाहन निर्माता भी अलग नहीं है। टीवीएस मोटर कंपनी ने भी अपने पोर्टफोलियो में शामिल मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिसका कारण कंपनी ने इनपुट लागतों में वृद्धि होने को बताया है।

टीवीएस ने अपने स्कूटर रेंज की कीमतों में 1,000 रुपए से लेकर 2,336 रुपए तक की वृद्धि की है, जिसके तहत टीवीएस पेप ग्लॉसी और मैट स्कूटर की कीमत अब 1,000 रुपए से बढ़कर 57,009 रुपए हो गई है, जबकि जेस्ट ग्लॉसी और मैट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। टीवीएस जुपिटर शीट मेटल की कीमत 1,236 रुपए से बढ़कर 65,673 रुपए हो गई है और जुपिटर स्टैंडर्ड और जेडएक्स की कीमत क्रमश: 736 रुपए और 2,336 रुपए बढ़कर 67,398 रुपए और 71,973 रुपए हो गई है।

जुपिटर जेडएक्स आईटचस्टार्ट और क्लासिक की कीमत 2,006 रुपए से बढ़कर 75,743 रुपए और 75,773 रुपए हो गई है, जबकि कंपनी ने वेरिएंट के आधार पर एनटॉर्क 125 सीरीज की कीमतों में 750 रुपए से लेकर 1,950 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। बता दें कि जुलाई 2021 में टीवीएस मोटर कंपनी ने एनटॉर्क 125 रेस XP वेरिएंट को लॉन्च किया था, जो कि खरीददारों के लिए ट्री-टोन कलर स्कीम में आती है और इसकी कीमत 83,275 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

TVS-Ntorq-125-3.jpgमोटरसाइकिल सेगमेंट की बात करें तो टीवीएस ने रेडियन ड्रम वैरिएंट को छोड़कर अपनी सभी मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में वृद्धि की है। वास्तव में रेडियन ड्रम वैरिएंट की कीमत में 1,250 रुपए की कटौती देखी गई है, जिससे इसकी कीमत 61,242 रुपए से घटकर 59,992 रुपए हो गई है। हालांकि स्पोर्ट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,200 रुपए और 1,450 रुपए से बढ़कर 57,330 रुपए और 64,430 रुपए हो गई है।

इसी तरह स्टार सिटी प्लस ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 1,580 रुपए और 1,510 रुपए से बढ़कर 68,475 रुपए और 70,975 रुपए हो गई हैं, जबकि रेडियन एसई और एसई डिस्क की कीमतें 1,215 रुपए से बढ़कर 66,782 रुपए और 6,782 रुपए हो गई हैं। इसी तरह टीवीएस आरटीआर 160 ड्रम और डिस्क की कीमतों में 3,000 रुपए की वृद्धि की गई है, जिसकी वजह से इनकी कीमतें अब 1,06,365 रुपए और 1,09,365 रुपए हो गई हैं।TVS Star City plus_-2टीवीएस आरटीआर 4V ड्रम और डिस्क वेरिएंट की कीमतें 4,250 रुपए से बढ़ाकर 1,11,565 रुपए और 1,14,615 रुपए हो गई है, जबकि आरटीआर 180 की कीमतें 3,500 रुपए से बढ़ाकर 1,13,065 रुपए हो गई हैं। इसी तरह आरटीआर 200 4वी सिंगल और डुअल एबीएस वेरिएंट की कीमतों में 3,750 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और टीवीएस आरआर 310 की कीमत में सबसे अधिक वृद्धि हुई हैं। कंपनी ने इसकी कीमत में 5,000 रुपए वृद्धि की है और अब इसकी कीमत 2,54,990 रुपए हो गई है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि दी गई उपर्युक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम, नई दिल्ली के हिसाब से है।