टीवीएस ने 1,500 रूपए तक बढ़ाई अपाचे 160 आरटीआर 4वी की कीमतें

TVS Apache RTR 1604V

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी अपाचे 160 RTR 4V बाइक की कीमतों में 87 रूपए से लेकर 1,500 रूपए तक की वृद्धि की है, जबकि 2-वी वर्जन की कीमतें अपरिवर्तित है

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने लाइनअप की सबसे लोकप्रिय पेशकश अपाचे आरटीआर 160 4वी की कीमतों मे इनपुट लागतों के कारण बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस वृद्धि के साथ अपाचे आरटीआर 160 4वी  के सभी वेरिएंट की कीमतों में 1,500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यह मोटरसाइकिल खरीददारों के लिए मुख्य रूप से ड्रम और डिस्क के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है।

इस तरह इसके दोनों वेरिएंट की कीमत पहले 1,06,365 रुपए और 1,09,365 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) थी, लेकिन अब यह बढ़कर क्रमशः 1,07,865 रूपए और 1,10,865 रूपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। दूसरी ओर इसके स्पेशल एडिशन की कीमतों में केवल 87 रूपए की वृद्धि की गई है, जो अब 1,21,459 रूपए (एक्स-शोरूम) हो गई है।

इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक के अन्य ब्लूटूथ, ड्रम और डिस्क वेरिएंट के साथ-साथ 2वी वर्जन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस तरह टीवीएच अपाचे आरटीआर 4वी बाइक भारतीय खरीददारों के लिए 1,06,365 रुपए से लेकर 1,21,459 रूपए (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में उपलब्ध है। कीमतों में बदलाव के अलावा इस बाइक में और कोई बदलाव नहीं किया गया है।2020 apache rtr 160 200 4v bs6 review-9टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर 4वी मोटरसाइकिल 159.7 सीसी, एसआई, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 9250 आरपीएम पर 17.63 पीएस की पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। इस बाइक में 45 किमी प्रति लीटर के माइलेज का दावा है, जबकि इसकी अधिकतम स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है।

फीचर्स के रूप में आरटीआर 4वी को डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, स्टेपअप सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, एलईडी हेडलाइट एएचओ के साथ, एलईडी टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी पायलट लैंप्स, लो बैटरी इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर आदि मिलते हैं, जबकि खरीददारों के लिए यह बाइक ब्लैक रेड, ब्लैक नियान, ब्लैक व्हाइट, व्हाइट ब्लू और व्हाइट रेड के साथ 5 कलर विकल्प में उपलब्ध है।

 

इस बाइक की लंबाई 1050 मिमी, ऊंचाई 2035 मिमी और ऊंचाई 790 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिमी है और व्हीलबेस 1357 मिमी है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंश है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 200 मिमी डिस्क ब्रेक या 130 मिमी का ड्रम ब्रेक विकल्प है।