टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में अगले साल होगा लॉन्च

tvs-creon-electric-1

नया टीवीएस क्रेओन भारत में ब्रांड के पोर्टफोलियो में दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा और ये 80 किमी से अधिक की रेंज देने में सक्षम होगा

टीवीएस ने हाल ही में भारत में नया अपडेटेड टीवीएस iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है और कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो के विस्तार पर काम कर रही है। ब्रांड वर्तमान में 2022 के अंत तक अपनी मासिक ईवी उत्पादन क्षमता को दोगुना करके 25,000 यूनिट करने का लक्ष्य बना रही है। टीवीएस वर्तमान में भारत के लिए अपने नए आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रहा है, जिसके क्रेओन होने की उम्मीद है।

जैसा कि ज्ञात है इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12kW से अधिक की अपेक्षित क्षमता वाला एक शक्तिशाली मोटर हो सकती है और इसमें एक बार चार्ज करने पर 80 किमी से अधिक की वास्तविक रेंज मिल सकती है। इसके अलावा इस स्कूटर के 5 सेकंड के भीतर 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने की भी उम्मीद है।

क्रेओन ई-स्कूटर अवधारणा के आधार पर जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2018 में प्रदर्शित किया गया था, हम उम्मीद करते हैं कि यह नया टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कॉम्पैक्ट फुटप्रिंट के अलावा एक स्पोर्टी और आक्रामक स्टाइल पेश करेगा। कॉन्सेप्ट इटरेशन में डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइट्स और दिलचस्प रंग विकल्प थे।

TVS Creon Electricक्रेओन अवधारणा में तीन ली-आयन बैटरी का एक सेट था जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 80 किमी की दावा की गई सीमा की पेशकश करेगा। बैटरी पैक को कई चार्जिंग विकल्पों का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है, जिसका विवरण अभी सामने नहीं आया है। क्रेओन कॉन्सेप्ट के बैटरी पैक को सबसे तेज चार्जिंग विकल्प का उपयोग करके केवल एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। उत्पादन मॉडल में समान विनिर्देश उपलब्ध होंगे या नहीं यह अभी तक अज्ञात है।

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलईडी लाइट्स के अलावा यह नया टीवीएस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कनेक्टेड टेक, लाइव ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं को भी मानक के रूप में पेश करेगा। इसके अलावा हम इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ पेश किए जा रहे मोबाइल फोन चार्जिंग और बूट लाइट जैसी सुविधाओं को देखकर आश्चर्यचकित नहीं होंगे।

tvs-creon-electric-5नया टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर कई टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक हो सकता है, जिसके भारतीय बाजार में अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। भारत में लॉन्च होने के बाद टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर 450X और ओला S1 प्रो से होगा।