भारत में टीवीएस Creon इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल हो सकता है लॉन्च

tvs-creon-electric-1

टीवीएस मोटर कंपनी भारत में अगले दो सालों में विभिन्न सेगमेंट में आधे  दर्जन से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन अभी अपने प्राथमिक अवस्था में हैं, लेकिन आने वाले सालें में इसमें तेजी देखी जा सकती है। देश में हीरो इलेक्ट्रिक, सुजुकी, बजाज और एथर एनर्जी जैसे कई निर्माता अपने नए प्रोडक्ट को लाने की तैयारी में हैं, जबकि टीवीएस मोटर कंपनी भी अपने एक नए प्रोडक्ट को लाने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो टीवीएस देश में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है।

दरअसल हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी के जॉइंट मैनेजिंग डाइरेक्टर सुदर्शन वेणु ने कहा है कि ब्रांड अगले दो सालों में विभिन्न सेगमेंट में आधा दर्जन से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस तरह अब यह कोई रहस्य नहीं रह गया है कि लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल की कीमतें खरीददारों को वैकल्पिक उर्जा से संचालित होने वाले वाहनों की ओर आकर्षित कर रही हैं और कंपनियां अपना ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर भी केंद्रित कर रही हैं।

वर्तमान में टीवीएस भारत में केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री करती है, जिसका मुकाबला बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और एथर 450X से है। वहीं आगामी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इसके मुकाबले होगा। ब्रांड हाल के महीनों में आईक्यूब के पदचिह्न के विस्तार के साथ-साथ अपने शून्य-उत्सर्जन पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।

नियमित पाठकों को याद होगा कि टीवीएस ने 2018 ऑटो एक्सपो में क्रेऑन नाम के स्कूटर के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था, टीवीएस क्रेऑन कांसेप्ट ने डिजाइन और प्रौद्योगिकी के लिए अपने अभिनव दृष्टिकोण के लिए लोगों को आकर्षित किया था। इस स्कूटर के उत्पादन वर्जन को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है औऱ इस स्कूटर में कई उन्नत कनेक्टेड सुविधाएं होंगी।

टीवीएस ने क्रेओन कॉन्सेप्ट में ली-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया था, जो कि 12 किलोवाट के पावर को विकसित करने में सक्षम थी। कंपनी का दावा है कि क्रेओन केवल 5.1 सेकंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटे रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। यह कॉन्सेप्ट एक बार चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज देती है, जबकि फास्ट चार्जर से इसे केवल एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।हालांकि उत्पादन वर्जन का स्पेसिफिकेशन कॉन्सेप्ट वर्जन से अलग होने की उम्मीद है, लेकिन इसकी कीमत आईक्यूब से ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा टीवीएस इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की एक नई सीरीज पर कार्य कर रही है, जिसमें शायद एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल है। यह वाहन 5 kW और 25 kW के बीच के बैटरी पैक से लैस होंगे और इनका निर्माण तमिलनाडु के कृष्णागिरी में होसुर प्लांट में किया जाएगा।