टीवीएस Creon आधारित इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग के दौरान आया नजर

tvs-creon-electric-1

टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट में ट्रिपल लिथियम-आयन बैटरी दिया गया था, जो 80 किमी की दूरी तय कर सकता है, लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन में ज्यादा बड़ा बैटरी पैक और ज्य़ादा रेंज होगा

टीवीएस Creon ऑटो एक्सपो में अब तक की सबसे आशाजनक कॉन्सेप्ट में से एक थी। ऐसा प्रतीत होता है कि अब कंपनी इसके उत्पादन वर्जन को पेश करने की योजना बना रही है। दरअसल हाल ही में इसकी तस्वीरों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इस संभावना को बल मिलता है कि इसे एक प्रोडक्शन मॉडल तैयार किया गया है।

बता दें कि टीवीएस इन दिनों भारी निवेश के साथ देश में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का विस्तार करने की योजना बनाई है, जिसमें क्रेओन का प्रोडक्शन वर्जन भी शामिल हो सकता है। कंपनी भारत में पहले से ही iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है और कुछ महीने पहले ही इसके अपडेट के साथ रेंज का विस्तार किया गया है। टीवीएस आईक्यूब को अतिरिक्त सुविधाओं और लंबी बैटरी रेंज दी गई है।

कथित तौर पर बेंगलुरु में देखे गए क्रेओन कॉन्सेप्ट में समान डिजाइन का पालन किया गया है और यह ब्रांड के लाइनअप में आईक्यूब के ऊपर हो सकता है। इसका आकार आईक्यूब के मुकाबले बड़ा हो सकता है। टेस्टिंग प्रोपोटाइप एक स्पोर्टियर मैक्सी-स्कूटर जैसी डिज़ाइन देखने को मिलती है।

TVS Creon इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रियरव्यू मिरर आईक्यूब से लिए गए प्रतीत होते हैं। साथ इसमें कर्वी एप्रन सेक्शन के साथ आक्रामक फ्रंट एंड, फ्लोटिंग ओवल-आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मस्कुलर साइड पैनल, स्टेप-अप सीट और ग्रे फिनिश ग्रैब रेल आदि देखा जा सकता है। इसमें बड़े हैंडलबार के साथ साथ फुटबोर्ड के आकार के भी बड़े होने की उम्मीद है।

टीवीएस क्रेओन कॉन्सेप्ट में ट्रिपल लिथियम-आयन बैटरी दिया गया था, जो कि 12 किलोवाट की पावर विकसित करने वाले इंजन के साथ था। इस स्कूटर के साथ 0 से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 5.1 सेकेंड में पहुंचने का दावा किया गया था और यह एक बार चार्ज होने पर य़ह 80 किमी की दूरी तय कर सकता था। इसे फास्ट चार्जर केवल 60 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।TVS Creon Electricहालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि उत्पादन मॉडल को भी यही आउटपुट रेसियो मिलेगा, क्योंकि इसमें आईक्यूब की तुलना में लंबी राइडिंग रेंज होने की उम्मीद है। इसलिए इसे बड़ा बैटरी पैक मिल सकता है। उदाहरण के लिए आईक्यूब के रेंज-टॉपिंग एसटी ट्रिम में 145 किमी तक की रेंज का दावा है। इसलिए क्रेओन में ज्यादा होगा। यह स्कूटर एलईडी लाइटिंग और बड़े अंडर-स्टोरेज क्षमता के साथ आ सकता है।

टीवीएस क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट के कई नए फीचर्स के साथ उम्मीद है कि इसके प्रोडक्शन अवतार में भी आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर वाली सभी खासियत होगी। इसमें जियोफेंसिंग, नेविगेशन, ट्रैकिंग असिस्ट आदि के साथ लेटेस्ट SmartXonnect कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है। इस तरह यह देखना दिलचस्प होगा कि इसे कितनी रेंज मिलेगी और कब इसे देश में पेश किया जा सकता है?