टीवीएस लाया महाबचत ऑफर, फेस्टिव सीजन में करें 13,000 रूपए तक की बचत

TVS-Ntorqthor-edition-2.jpg

टीवीएस मोटर कंपनी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर अपनी कुछ मोटरसाइकिल व स्कूटर की खरीददारी पर छूट दे रही है और आप इन दोपहिया वाहनों पर 13,000 रूपए की तक की बचत कर सकते हैं

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने त्यौहारों की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और ज्यादा से ज्यादा खरीददारों को आकर्षित करने के लिए महाबचत ऑफर लेकर आई है। कंपनी का यह ऑफर ब्रांड के मोटरसाइकिल और स्कूटर रेंज पर मान्य है। इस तरह आप फेस्टिव सीजन में एक नया दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह काफी अच्छा समय है।

मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी इन दिनों भारत में अपाचे RTR 160, रेडर, अपाचे RTR 160 4V, रोनिन, अपाचे RR 310, अपाचे RTR 200 4V, अपाचे RTR 180, रेडिऑन, स्पोर्ट और स्टार सिटी प्लस की बिक्री करती है। कंपनी का यह ऑफर स्टार सिटी, रेडिऑन और स्पोर्ट पर लागू है, जिसके तहत खरीददारों के पास 2,100 रूपए की बचत छूट प्राप्त करने का मौका है।

इसके साथ ही खरीददार इन मोटरसाइकिलों की खरीद पर कुल 13,000 रूपए तक की बचत कर सकते हैं, जबकि ICICI कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने पर 5,000 रूपए तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी इन मोटरसाइकिलों पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है, जिस पर केवल 5.5 प्रतिशत का ब्याज लागू होगा। साथ ही 5 साल की मुफ्त सर्विस और 5 साल की वारंटी की पेशकश भी की जा रही है।

TVS Star City plus_-7वहीं टीवीएस के स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो कंपनी जूपिटर, एनटॉर्क 125, स्कूटी पेप प्लस, जूपिटर 125, स्कूटी जेस्ट की बिक्री करती है, जिसमें एनटॉर्क 125 और जूपिटर पर यह ऑफर लागू है। इसके साथ ही मोपेड सेगमेंट में XL100 की बिक्री करती है। कंपनी का यह महाबचत ऑफर जो मोटरसाइकिल पर उपलब्ध है, वही ऑफर स्कूटर व मोपेड पर भी पेश किया जा रहा है।

अर्थात यह ऑफर स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड तीनों सेगमेंट पर समान रूप से लागू है। हालाँकि यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि इस ऑफर को लेकर कंपनी की अपनी शर्तें भी हो सकती हैं। इसलिए खरीददारों को नजदीकी टीवीएस डीलरशिप पर जाने की सलाह दी है।

tvs jupiter 125-7

बता दें कि टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने पारिवारिक स्कूटर जुपिटर के 50 लाख बिक्री के आंकड़े को पार किया है और इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए कंपनी ने एक नया जूपिटर क्लासिक वेरिएंट लॉन्च किया है। जुपिटर क्लासिक स्टाइल और फीचर्स के मामले में अन्य वेरिएंट से अलग है। यह नया वेरिएंट 85,866 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में उपलब्ध है और इसे रीगल पर्पल और मिस्टिक ग्रे सहित दो कलर विकल्प मिले हैं। यह ZX स्मार्टएक्सोनेक्ट ट्रिम की तुलना में लगभग 2,200 रुपये महँगा है।