
TVS Apache RTX की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है और इसका मुकाबला KTM 250 एडवेंचर, सुजुकी V-Strom SX और Yezdi एडवेंचर जैसी बाइक्स से होगा
टीवीएस मोटर कंपनी ने आज भारतीय बाज़ार में अपनी पहली एडवेंचर मोटरसाइकिल अपाचे RTX लॉन्च कर दी है। इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होकर 2.29 लाख रुपये (शुरुआती, एक्स-शोरूम) तक जाती है। अपाचे आरटीएक्स तीन वेरिएंट, बेस, टॉप और बीटीओ में उपलब्ध है, और हर ट्रिम की कीमत में 15,000 रुपये का अंतर है।
बेस वेरिएंट में ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और राइड मोड्स दिए गए हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में DRLs के साथ क्लास D हेडलैंप, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और मैप मिररिंग के साथ 5-इंच का TFT क्लस्टर दिया गया है। टॉप-स्पेक BTO ट्रिम में एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्रास-कोटेड चेन और TPMS दिया गया है।
अपाचे आरटीएक्स में स्टील ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमीनियम डाई-कास्ट स्विंगआर्म लगा है। टीवीएस इसे सिंक्रो-स्टिफ चेसिस कहता है। 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, इस एडवेंचर बाइक में आगे की तरफ 41 मिमी और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन है। बीटीओ वेरिएंट में एडजस्टेबल सस्पेंशन सेटअप है। ब्रेकिंग का काम 320 मिमी फ्रंट डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाता है।

फीचर्स की बात करें तो, इस एडवेंचर बाइक में 5-इंच का TFT क्लस्टर है जो मैप मिररिंग, गोप्रो कंट्रोल, हैंड्स-फ्री म्यूजिक कंट्रोल और भी बहुत कुछ देता है। इसके अलावा, क्रूज़ कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), TVS स्मार्टकनेक्ट ऐप सपोर्ट और डायनामिक हेडलैंप कंट्रोल भी पैकेज का हिस्सा हैं। बाइक में एडजस्टेबल लीवर भी हैं।
टीवीएस अपाचे RTX की ऊंचाई 1400 मिमी, चौड़ाई 885 मिमी, लम्बाई 2,176 मिमी, व्हीलबेस 1430 मिमी और सीट की ऊंचाई 835 मिमी की है। वही इस बाइक का वजन 180 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी का है। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12.5 लीटर की है। इसके फ्रंट टायर का साइज 19 इंच (110/18) और रियर टायर का साइज 17 इंच (150/70) है।

टीवीएस अपाचे RTX में नया RTXD4 299.1cc DOHC सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 9000 आरपीएम पर 36 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 28.5 Nm का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इंजन को लो-एंड टॉर्क पर खास ध्यान देने के लिए ट्यून किया गया है।
इसमें रैली, अर्बन, टूर और रेन के साथ 4 राइड मोड्स मिलते हैं और इसमें राइड-बाय-वायर तकनीक भी है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जिसमें असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ-साथ क्विकशिफ्टर भी है। कंपनी के अनुसार, यह नया प्लेटफ़ॉर्म ब्रांड की कई अन्य मोटरसाइकिलों को भी पावर देगा।

टीवीएस नई अपाचे आरटीएक्स के साथ एडवेंचर रैली टूरर सेगमेंट को लक्षित कर रही है। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल का मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, केटीएम 250 एडवेंचर और येज़्दी एडवेंचर जैसी अन्य मोटरसाइकिलों से होगा।





