भारत में टीवीएस अपाचे RTR 310 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) इसी महीनें होगी लॉन्च

TVS-Apache-RTR-310-Naked
Representational

टीवीएस अपाचे RTR 310 के इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसकी कीमत बीएमडब्ल्यू G310 R से कम हो सकती है

इंटरनेट पर सामने आई खबरों के मुताबिक टीवीएस मोटर कंपनी इस महीने के अंत तक भारत में एक नई फ्लैगशिप नेकेड स्ट्रीटफाइटर लॉन्च कर सकती है और इसे अपाचे RTR 310 नाम दिया जा सकता है। यह संभवतः बीएमडब्ल्यू मोटरॉड की G310 R पर आधारित हो सकती है। इस मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 2.50 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जो कि बीएमडब्ल्यू G310 R से 15,000-20,000 रूपए है।

हालाँकि इसके फीचर्स बीएमडब्ल्यू बाइक के समान हो सकते हैं। यहाँ ध्यान दिया जाना चाहिए कि BMW ने कुछ महीने पहले ही अपाचे RR310 पर आधारित G310 RR को पेश किया है और G310 सीरीज भारत में जर्मन निर्माता के लिए ज्यादा मात्रा में बिक्री हासिल करने के लिए जिम्मेदार है। इसका उत्पादन स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए तमिलनाडु के होसुर के टीवीएस के प्लांट में होगा।

आगामी टीवीएस अपाचे RTR 310 हारिजेंटल रूप से स्थित TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस हो सकती है और इसे कई राइडिंग मोड के साथ पेश किया जा सकता है। जबकि पावर देने के लिए इसे परिचित 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो कि लगभग 34 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। इस पावरट्रेन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा।

tvs draken

इस मोटरसाइकिल को स्लिपर और असिस्ट क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, अपसाइड फ्रंट फोर्क्स, प्री-लोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि यह नेकेड स्ट्रीटफाइटर लगभग एक दशक पहले दिखाए गए ड्रैकन कॉन्सेप्ट से डिजाइन प्रेरणा लेगी।

इसके हाइलाइटिंग स्टाइलिंग एलिमेंट में आक्रामक फेस, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्क बॉडी पैनल और फ्यूल टैंक एक्सटेंशन हो सकते हैं। टीवीएस बाइक में एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप और एलईडी इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलैंप दिए जाने की संभावना है।

इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू G310 R, होंडा CB300 R और केटीएम 390 ड्यूक जैसी मोटरसाइकिलों से होगा और यह रियर सेट फुटपेग और बड़े हैंडलबार सेटअप के उपलब्ध हो सकती है।