टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4V – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी 197.75 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 16.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करती है

टीवीएस मोटर कंपनी भारत में लोगों की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है, जिसमें टीवीएस स्पोर्ट, स्टार सिटी, रेडियान, जुपिटर, एनटॉर्क, पेप प्लस, ज़ेस्ट 100 और अपाचे सीरीज शामिल है। भारत में अपाचे रेंज एक लोकप्रिय नाम रहा है और कंपनी इसके तहत 160 सीसी से लेकर 310 सीसी तक की रेंज में कई मोटरसाइकिलों की पेशकश करती है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मूलतः 200 सीसी सेगमेंट के तहत आने वाली अपाचे सीरीज की एक अन्य पेशकश है, जो कि युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। कंपनी का कहना है कि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी राइड मोड्स, एडजस्टेबल सस्पेंशन और स्मार्टएक्सकनेक्ट जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ अपाचे आरटीआर सीरीज के भविष्य की शुरुआत है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का लॉन्च

साल 2005 में पहली बार लॉन्च होने वाली अपाचे सीरीज पिछले 16 सालों से भारतीय खरीददारों के लिए उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को पूरा करती है, जबकि टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के बीएस6 वर्जन को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था।

TVS Apache RTR 200 4V

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की कीमत

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी खरीददारों के लिए 2सीएच आर-मोड और सिंगल चैनल एबीएस के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,37,115 और 1,32,065 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की गई है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी 197.75 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्व, ऑयल-कूल्ड इंजन से संचालित है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर और 7,500 आरपीएम पर 16.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मैकेनिजम के साथ आता है और 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है।

Tvs apache rtr 2004v

टीवीएस का दावा है कि अपाचे आरटीआर 200 का माइलेज 37 किमी प्रति लीटर का है और इसकी अधिकतम स्पीड 128 किमी प्रति घंटे की है और इसकी ओवरआल राइडिंग रेंज 584.46 किमी की है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का आकार

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी मोटरसाइकिल 2,020 मिमी लंबी, 790 मिमी चौड़ी और 1,050 मिमी ऊंची है। इसका व्हीलबेस 1353 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी का है। इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिमी है और इसका कुल वजन 152 किलो का है। इस मोटरसाइकिल में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का डिजाइन रोडस्टर जैसा है और इसका लुक काफी एग्रेसिव है। इसमें दिए गए कूल रेस ग्राफिक्स के साथ नए डिजाइन किए गए पोजिशन लैंप, टच स्टार्ट के साथ आल न्यू एलईडी हेडलाइट्स आदि इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करते हैं। इसमें मस्क्य़ूलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट, इंजन कावूल भी मिलता है। खरीददारों के लिए यह बाइक मैट ब्लू, ग्लॉस ब्लैक और पर्ल व्हाइट के साथ तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है।

apache rtr 2004vफीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टएक्सकनेक्ट मिलता है और साथ ही इसे राइड मोड भी मिलते हैं। इसमें फेदर टच स्टार्ट, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी टेल लाइट भी देखने को मिलती हैं। मोटरसाइकिल ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी से भी लैस है, जिससे यह सिटी राइड के लिए काफी आरामदेह सवारी साबित हो सकती है और यह रियर व्हील लिफ्ट-ऑफ प्रोटेक्शन कंट्रोल, RT-slipper क्लच (रियर टायर को लॉक होने से बचाता है) के साथ डुअल-चैनल ABS से लैस है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

मोटरसाइकिल को स्प्लिट क्रैडल चेसिस पर विकसित किया गया है, जो कि राइडर को बेहतर हैंडलिंग देने में सहायता करता है। सस्पेंशन के लिए इसे फ्रंट में प्रीलोड एडजस्टर के साथ टेलिस्कोपिक फोर्क्स व रियर में मोनो ट्यूब-मोनो शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसे फ्रंट में 270 मिमी का पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिमी का पेटल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। यह बाइक फ्रंट में 90/90-17 49P और रियर में 130/70 R17 M/C 62P के साथ ट्यूबलेस टायर पर सवारी करती है।apache-rtr-2004v-2.jpg

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी के प्रतिद्वंदी

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी का मुकाबला हीरो एक्स्ट्रीम 200एस, यामाहा FZ250 और बजाज पल्सर NS200 से है।