टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

apache rtr180

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को पावर देने के लिए 177.4 सीसी, एसआई, 4 स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 16.79 पीएस की पावर और 15.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है

भारत में दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले वाहनों की एक लंबी सीरीज की पेशकश करती है। कंपनी के घरेलू प्रोडक्ट पोर्टपोलियो में टीवीएस स्पोर्ट सीरीज से लेकर स्टार सिटी, रेडियान और अपाचे मोटरसाइकिलों जैसे कई लोकप्रिय नाम हैं, जो लोगों के लिए किफायती रेंज में उपलब्ध है।

भारत में अपाचे रेंज टीवीएस मोटर्स कंपनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है, जो कि युवाओं के बीच काफी पंसद की जाती है। 180 सीसी के रेंज में पेश की जानें वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 भारत में परफॉर्मेंस रेंज वाली मोटरसाइकिलों के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनकर उभरी है। इस मोटरसाइकिल को केवल एक वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो कि अपने सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश दिखने वाली बाइक भी है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का लॉन्च

भारत में अपाचे सीरीज को पहली बार 2005 में लॉन्च किया गया था और यह पिछले 16 सालों से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2020 से लागू हुए बीएस6 मानकों को भी पूरा करती है। टीवीएस अपाचे 180 के बीएस6 वर्जन को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था।

2020.-TVS-Apache-RTR-1801

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की कीमत

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को केवल एक वेरिएंट में बेचा जाता है, जिसकी कीमत 1,12,065 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को पावर देने के लिए 177.4 सीसी, एसआई, 4 स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8500 आरपीएम पर 16.79 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है और इसकी अधिकमत स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है। यह बाइक केवल 4.8 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

2020.-TVS-Apache-RTR-1802

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का आकार

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर की है और यह मोटरसाइकिल 2,085 मिमी लंबी, 1,105 चौड़ी और 730 मिमी ऊंची है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी और व्हीलबेस 1,326 मिमी का है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिमी की है, जबकि इसका कुल वजन 141 किलो है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का डिजाइन इसके छोटे भाई 160 आरटीआर 2वी से मिलता जुलता है, जिसमें रेसिंग ग्राफिक्स, टैंक स्कूप्स, रेसिंग सीट, इंजन कावॉल देखने को मिलते हैं जबकि इसका रियर और फ्रंट इसे काफी स्पोर्टी दिखने में मदद करता है। फ्यूल टैंक और सिंगल-पीस सीट पर भी 3D टीवीएस लोगो दिया गया है। खरीददारों के लिए यह मोटरसाइकिल ग्लॉस ब्लैक, टी ग्रे, मैट ब्लू और पर्ल व्हाइट के साथ चार कलर विकल्प में उपलब्ध है।

TVS-Apache-RTR-180-1मोटरसाइकिल को हैलोजन लाइट्स एएचओ के साथ, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, सिंगल चैनल एबीएस, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, क्लॉक, पास स्विच, ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी और रेमोरा टायर्स आदि मिलते हैं।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 को डबल क्रैडल सिंक्रो चेसिस पर विकसित किया गया है और सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 मिमी का पेटल डिस्क और रियर में 200 मिमी का पेटल डिस्क दिया गया है। फ्रंट में इसे 90/90-17 49पी और रियर में 110/80-17 57पी के ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, जो कि अलॉय व्हील पर सवारी करते हैं।

apache rtr180

टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 के प्रतिद्वंदी

भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 का मुकाबला बजाज पल्सर 180 और होंडा हॉर्नेट 2.0 से है।