भारत में टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी हुई लॉन्च – जानें 5 प्रमुख बातें

TVS-Apache-RTR-165-RP.jpg

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी एक अपग्रेडेड 164.9 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 19.2 पीएस की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टार्क उत्पन्न करता है

भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नई रेस परफॉर्मेंस (आरपी) सीरीज के तहत एक ज्यादा प्रदर्शन वाले मॉडल को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में अपाचे आरटीआर 165 आरपी को लॉन्च किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह भविष्य में इस तरह के और नए मॉडलों को लॉन्च करेगी। टीवीएस ने अपाचे आरटीआर 165 आरपी को अपडेटेड अपाचे आरटीआर 160 4वी वर्जन की लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद ही पेश किया है और इसे कई उल्लेखनीय़ अपग्रेड मिले हैं।

1. डिजाइन और कलर

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी मूलरूप से रेग्यूलर अपाचे आरटीआर 160 4वी पर आधारित है, लेकिन इसे ब्रांड की रेसिंग विरासत और सर्व-विजेता GP 165R से प्रेरित ब्लू, व्हाइट और रेड कलर के ग्राफिक मिल रहे हैं। बाइक को फ्यूल टैंक और एक्सटेंशन, रेड-पेंटेड अलॉय व्हील्स और सिंगल-पीस ग्रैब रेल्स, नए हेडलैंप को व्हाइट फिनिश आदि दिया गया है और इसे विशिष्ट लुक देने के लिए जगह-जगह पर नए स्टिकर दिए गए हैं।TVS-Apache-RTR-165-RP-3.jpg

2. फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी काफी हद तक स्टैंडर्ड अपाचे आरटीआर 160 4वी के समान है, लेकिन इसे नए एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, रियर में एलईडी टेललाइट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसे नई सीट पैटर्न भी मिलती है।TVS-Apache-RTR-165-RP-6.jpg

3. सायकल पार्ट

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी को सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270 मिमी का पेटल-टाइप डिस्क और रियर में सेगमेंट फर्स्ट 240 मिमी का पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक दिया गया है। मोटरसाइकिल का कुल वजन 148 किलो है और इसकी सीट की ऊंचाई 800 मिमी है। इसे स्लिपर क्लच, एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रियर रेडियल टायर, ब्रास कोटेड ड्राइव चेन और स्प्रोकेट आदि भी मिलते हैं।tvs-apache-rtr-165-rp-7.jpg

4. इंजन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी को पावर देने के लिए रेग्यूलर आरटीआर 160 4वी में ड्यूटी कर रहे 159.7 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल-कूल्ड इंजन (17.55 पीएस और 14.73 एनएम) की बजाय़ अपग्रेडेड 164.9 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वाल्व इंजन दिया गया है, जो कि 19.2 पीएस की पावर और 14.2 एनएम टार्क उत्पन्न करता है। इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और ज्यादा प्रदर्शन के लिए इसमें कई बदलाव किये गए हैं।TVS-Apache-RTR-165-RP-2.jpg

5. कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 165 आरपी का उत्पादन केवल सीमित मात्रा में होगा और खरीददारों के लिए इसकी केवल 200 यूनिट उपलब्ध होगी। यह बाइक डीलरशिप के माध्यम से नहीं बल्कि इसे ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बेचा जाएगा। अर्थात खरीददार इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.45 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है, जो कि 160 4वी स्पेशल एडिशन से 24,000 रूपए और बेस वेरिएंट से 30,000 रूपए ज्यादा है।