टीवीएस अपाचे RTR 160 और 160 4V – कीमत, पावर, माइलेज, फीचर्स, डिज़ाइन

TVS APACHE RTR

टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर ट्विन्स को 159.7 सीसी, एसआई, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन मिला है, जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़े हैं, हालांकि दोनों के पावर आउटपुट अलग-अलग हैं

भारत में टीवीएस मोटर कंपनी एक लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसके घरेलू प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में टीवीएस स्पोर्ट सीरीज से लेकर स्टार सिटी, रेडियान और अपाचे मोटरसाइकिलों की एक बड़ी सीरीज है। यह मोटरसाइकिलें हर तरह के खरीददारों की जरूरतों को पूरा करने का कार्य करती हैं। कंपनी भारत में मोटरसाइकिल के सबसे लोकप्रिय ब्रांड में से एक अपाचे सीरीज की भी पेशकश करती है, जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है।

160 सीसी के रेंज में आने वाली टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 पिछले काफी समय से भारत में एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बनकर उभरी है। कंपनी इस बाइक को 2 वॉल्व (टीवीएस अपाचे आरटीआर 160) और 4 वॉल्व (टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी) में पेश करती है और इनकी पावर भी अलग अलग है।

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V का लॉन्च

भारत में अपाचे सीरीज को पहली बार साल 2005 में लॉन्च किया गया था और कई बदलाव व अपडेट के बाद आज भी यह मार्केट में उपलब्ध है। यह मोटरसाइकिल भारत में 1 अप्रैल 2021 से लागू हुए बीएस6 मानकों को भी पूरा करती है। टीवीएस अपाचे 160 के बीएस6 वर्जन को जनवरी 2020 में लॉन्च किया गया था।

apache rtr 160

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V की कीमत

खरीददारों के लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी ड्रम और डिस्क के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,08,565 रूपए और 1,11,615 रूपए है। इसी तरह आरटीआर 160 भी खरीददारों के लिए ड्रम और डिस्क के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 1,03,365 रूपए और 1,06,365 रूपए (सभी कीमते, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V का इंजन, पावर और परफॉरमेंस

टीवीएस अपाचे 160 आरटीआर ट्विन्स को पावर देने के लिए 159.7 सीसी, एसआई, 4-स्ट्रोक, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है और यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है, लेकिन टीवीएस अपाचे RTR 160 बाइक 2 वॉल्व के साथ आती है और यह इंजन 8400 आरपीएम पर 15.53 पीएस की पावर और 7000 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन करता है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V

दूसरी ओर अपाचे RTR 160 4वी बाइक 4 वॉल्व के साथ आती है, जो कि 9250 आरपीएम पर 17.63 पीएस की पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। दोनों मॉडल के साथ फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो कि बेहतर माइलेज देने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि दोनों मॉडल 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देते हैं, जबकि इनकी अधिकतम स्पीड 114 किमी प्रति घंटे की है।

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V का आकार

अपाचे 160 आरटीआर बाइक की लंबाई 2,085 मिमी, चौड़ाई 730 मिमी और ऊंचाई 1,105 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी और व्हीलबेस 1,300 मिमी का है। फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है। इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 139 किलो और डिस्क वेरिएंट का वजन 140 किलो है।

2021 TVS Apache RTR 160 4V

दूसरी ओर अपाचे 160 आरटीआर 4वी मॉडल की लंबाई 2,035 मिमी, चौड़ाई 790 मिमी और ऊचांई 1,050 मिमी है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी और व्हीलबेस 1.357 मिमी का है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है और इसके ड्रम वेरिएंट का कुल वजन 145 किलो और डिस्क वेरिएंट का कुल वजन 147 किलो है।

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V का डिजाइन, एर्गोनामिक्स और स्विचगियर

टीवीएस अपाचे आरटीआर सिबलिंग का सबसे प्रमुख अंतर इसका डिजाइन भी है। 4वी मॉडल का डिजाइन अपाचे 200 आरटीआर 4वी से मिलता जुलता है और इसे नए एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और डीआरएल दिए गए हैं। बाइक के हेडलाइट का लो-बीम और हाई बीम अलग है। हाई बीम में दोनों लाइट एक साथ जलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। अपाचे 200 आरटीआर 4वी को ब्लैक रेड, ब्लैक नियान, ब्लैक व्हाइट, व्हाइट ब्लू और व्हाइट रेड के साथ 5 कलर विकल्प में पेश किया जाता है। यही कलर विकल्प 2वी मॉडल को भी मिलते हैं।

tvs-apache-rtr-160-2.jpg

फीचर्स के रूप में आरटीआर 4वी को डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, स्टेपअप सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, एलईडी हेडलाइट एएचओ के साथ, एलईडी टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी पायलट लैंप्स, लो बैटरी इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर आदि मिलते हैं। दूसरी ओर अपाचे आरटीआर 160 अपने सेगमेंट की सबसे शानदार दिखने वाली मोटरसाइकिल में से एक है और यह 4वी मॉडल का थोड़ा हल्का वर्जन है।

tvs-apache-rtr-160.jpgइस बाइक में डुअल टोन सीट दी गई है और ये कॉर्बन फाइबर पैटर्न पर आधारित है। साथ ही इसमें एलईडी हेडलैंप स्टाइल्ड पोजिशन में है। फीचर्स के रूप में इसे डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व फ्यूल गॉज, एनालॉग टैकोमीटर, एनालॉग व डिजिटल कंसोल, पास स्विच, क्लॉक, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर आदि मिलते हैं।

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V के ब्रेक, टायर और सस्पेंशन

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सिबलिंग को डबल-क्रैडल सिंक्रो स्टिफ फ्रेम पर विकसित किया गया है और दोनों के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो शॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में 270 मिमी के पेटल डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रियर में 200 मिमी के पैटल डिस्क वैकल्पिक भी हैं।

tvs apache rtr 160-3

टीवीएस अपाचे RTR 160 और RTR 160 4V के प्रतिद्वंदी

भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 ट्विन्स का मुकाबला हीरो एक्स्ट्रीम160आर, होंडा यूनिकॉर्न, होंडा एक्सब्लेड, बजाज पल्सर 160 एनएस और यामाहा एफजेड जैसी मोटरसाइकिलों से है।