भारत में टीवीएस अपाचे हुई महँगी – RTR 160, RR 180, RR 200, RR 310

2021 TVS Apache RR 310

टीवीएस ने अपाचे सीरीज की सभी बाइक्स की कीमतों में समान रूप से 2,100 रूपए की वृद्धि की है, जबकि आरआर310 में केवल 59 रूपए की वृद्धि हुई है

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय अपाचे रेंज की मोटरसाइकिलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस साल फरवरी में कीमतों में वृद्धि के बाद इस बाइक में की गई यह दूसरी वृद्धि है। सभी मॉडलों में मूल्य वृद्धि काफी मामूली है, जो 2,100 रुपये तक है। कंपनी ने फ्लैगशिप अपाचे आरआर 310 के अलावा सभी मॉडलों की कीमतों में 2,100 रूपए की बढ़ोतरी की है।

वहीं टॉप वेरिएंट फुली-फेयर्ड स्पोर्ट आरआर 310 बाइक की कीमत में केवल 90 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई है। यह पूरी तरह से लोडेड सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है, जिसकी कीमत अब 2,59,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है। टीवीएस अपाचे रेंज आरटीआर 160 2V से शुरू होती है जिसकी कीमत वर्तमान में ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 1,11,740 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 1,14,740 रुपये है।

वहीं ज्यादा पावरफुल आरटीआर 160 4V की कीमतें 1,19,378 रुपये से शुरू होती हैं, जो 1,25,575 रुपए तक जाती हैं। टीवीएस ने कुछ महीने पहले 1.45 लाख रुपये की कीमत पर अपने रेस-स्पेक मॉडल के आधार पर एक बेहतर अपाचे आरटीआर 165 आरपी को भी लॉन्च किया था, लेकिन यह लिमिटेड एडिशन मॉडल वर्तमान में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।2022-tvs-apache-rtr-2004v-3.jpg

टीवीएस अपाचे मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
आरटीआर 160 2V (ड्रम) 1,11,740 रूपए 1,09,640 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 160 2V (डिस्क) 1,14,740 रूपए 1,12,640 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 160 4V (ड्रम) 1,19,378 रूपए 1,17,278 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 160 4V (डिस्क) 1,25,575 रूपए 1,19,285 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 160 4V (ब्लूटूथ) 1,24,201 रूपए 1,22,101 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 160 4V स्पेशल एडिशन 1,25,575 रूपए 1,23,475 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 180 1,18,690 रूपए 1,16,590 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 200 4V (सिंगल एबीएस) 1,38,190 रूपए 1,36,090 रूपए 2,100 रूपए
आरटीआर 200 4V (ड्यूल एबीएस) 1,43,240 रूपए 1,41,140 रूपए 2,100 रूपए
आरआर 310 2,59,990 रूपए 2,59,900 रूपए 90 रूपए

वहीं होसुर बेस्ड बाइक निर्माता अपाचे आरटीआर 180 को सिंगल ट्रिम में पेश करती है, जिसकी कीमत 1,18,690 रुपए है। दूसरी ओर अपाचे आरटीआर 200 4V को दो वेरिएंट- सिंगल चैनल ABS और डुअल चैनल ABS में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमशः 1,38,190 रुपये और 1,43,240 रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

हालाँकि कीमतों में संसोधन के अलावा किसी भी अपाचे मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स के मामले में कोई अपडेट नहीं किया गया है। भारत में अपाचे रेंज की मोटरसाइकिलों का सीधा मुकाबला बजाज की पल्सर रेंज से है, जो समान मूल्य पर समान कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करती है। टीवीएस चुनिंदा राज्यों में कुछ अपाचे आरटीआर मॉडल के लिए मानार्थ टीवीएस XPOD हेलमेट भी दे रहा है।Tvs RTR160 4V with SmartXonnectटीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में अपने एनटॉर्क 125 स्कूटर के एक नए XT टॉप-स्पेक वर्जन को पेश किया है, जिसकी कीमत 1.03 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है। यह वेरिएंट एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी वर्जन की तुलना में 13,600 रुपए ज्यादा महँगा है। इसे ट्विन-स्क्रीन लेआउट के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है और यह इंस्ट्रूमेंट कंसोल SMARTXONNECT ऐप के साथ आता है।