TVS Apache, Ntorq की कीमतें बढ़ीं – Ntorq Yellow Race एडिशन हुआ लॉन्च

TVS Ntorq yellow race edition2

बीएस6 अपडेट के बाद टीवीएस ने TVS Ntorq स्कूटर और Apache मोटरसाइकिल की कीमतों को अब तक दो बार संशोधित कर चुकी है

टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) ने मार्च 2020 में टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) स्कूटर के BS6 एडिशन को लॉन्च किया था। अपडेट के साथ इस स्कूटर की कीमत में वेरिएंट के आधार पर करीब 6.5 हजार से लेकर 9 हजार रूपए तक की वृद्धि हुई थी। इसके बाद कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में जून में इजाफा किया था और एक बार फिर से एनटॉर्क की कीमत बढ़ाई गई है।

टीवीएस ने इस स्कूटर के तीनों वैरिएंट में 1,000 रुपये का इजाफा किया है, जिसके तहत अब NTorq ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 66,885 रुपये से 67,885 रुपये हो गई है, जबकि डिस्क वैरिएंट 70,885 रूपए से 71,885 रुपये और रेस एडिशन 73,365 रुपये से 74,365 रुपये हो गई है।

टीवीएस ने Ntorq की बढ़ी कीमतों के अलावा रेस एडिशन को एक नए कलर वेरिएंट भी लॉन्च किया है। इसके पहले इस स्कूटर का रेस एडिशन केवल रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध था, लेकिन अब इसे येलो और ब्लैक कलर के साथ भी पेश किया गया है, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। नए एडिशन की कीमत रेड कलर की तरह 74,365 रुपये (शोरूम) है।

TVS Ntorq yellow race edition1

टीवीएस मोटर्स ने बीएस6 टीवीएस अपाचे आरटीआर की कीमतों को भी करीब 1,050 रूपए तक बढ़ा दिय़ा है। पहले इसकी कीमत 1,27,500 रूपए थी, लेकिन अब 128,550, रुपये (शोरूम) है। इसके अलावा बीएस6 आरटीआर 200 4 वी को जब लॉन्च किया गया था, तब बीएस4 मॉडल की तुलना में 12,000 रूपए बढ़कर 1.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत में एक बार फिर से करीब 2.5 हजार रूपए की वृद्धि की गई है।

BS6 TVS Ntorq स्कूटर 124.8cc वाले इंजन से संचालित है, जो 7,000 आरपीएम पर 9.4 एचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.5 एनएम पीक टॉर्क देता है। फ्यूल टैंक की कैपिसीटी अब 5 लीटर से बढकर 5.8 लीटर हो गई है। टीवीएस हर महीने इस स्कूटर की करीब 15 हजार यूनिट की बिक्री करती है।

हालांकि TVS का बेस्टसेलिंग स्कूटर जुपिटर है, लेकिन TVS Ntorq की जून 2020 में 18,680 यूनिट बिकी, जो कि जून 2019 में 21,738 यूनिट थी। इसे फरवरी 2018 में लॉन्च किया था और दिसम्बर 2019 में इसकी बिक्री चार लाख यूनिट पार हो गई। इस स्कूटर की अब तक देश में बिक्री 5 लाख यूनिट के पार हो गई है।